ENG vs WI Dream11 Hindi Prediction, पहला टी20, Team News,Playing 11

Published on: Mar 5, 2019 10:48 am IST|Updated on: Mar 5, 2019 6:01 pm IST

ENG vs WI Dream11 Team |इंग्लैंड बनाम विंडीज

ENG vs WI Dream11|Who Will Win Today Match

St Lucia March 05 at 1:30 AM

 

 

ENG vs WI Match Preview

एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टी20 सीरीज के पहले मुकाबलें में West Indies की टीम England से भिड़ेंगी। वनडे सीरीज में Windies की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया था।

टीम ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर किया था। ऐसे में टी20 सीरीज में Windies की टीम England पर भारी पड़ सकती है। वही, टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रही England की टीम टी20 में दमखम दिखाना चाहेंगी।

 

शानदार फॉर्म में विंडीज

Windies की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में बेहद शानदार रहा था। ऐसे में टीम टी20 सीरीज में भी अपना परचम लहराना चाहेंगी। टीम ने एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच को अपने नाम कर सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया था। टी20 फॉर्मेट हमेंशा से Windies की टीम को बेहद रास आता है।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Chris Gayle इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। जबकि Nichollas Pooran, Shimron Hetmyer इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। हालांकि टीम की गेंदबाजी कुछ हद तक कमजोर जरुर नजर आती है।

 

इंग्लैंड को टी20 में बेहतर प्रदर्शन की आस

England की टीम का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज और एकदिवसीय सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है। टीम के बल्लेबाजों निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी। हालांकि टीम की बल्लेबाजी टी20 में बेहद शानदार नजर आती है। Eoin Morgan, Sam Billings, Alex Hales की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है।

हालांकि टीम की गेंदबाजी एकदिवसीय सीरीज में बेहद कमजोर नजर आयी थी। Adil Rashid को छोड़ कर टीम के अन्य गेंदबाज ना तो विकेट लेने में कामयाब रहें और ना ही रन बचा सकें थें।

ENG vs WI Team News

Jos Buttler और Ben Stokes को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है।उनकी जगह Sam Bilings और Dawid Malan को टीम में शामिल किया गया है। 

Jason Roy निजी कारणों के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगें। 

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

ENG vs WI Playing 11

 

England Playing 11

विकेटकीपर –  Sam Billings

बल्लेबाज – Jony Bairstow, Alex Hales, Dawid Malan, Eoin Morgan, (Doubt : Joe Root)

ऑलराउंडर – David Willey,  Tom Curran, (Doubt : Joe Denly)

गेंदबाज -Chris Jordan, Mark Wood, Liam Plunkett, Adil Rashid

 

Windies Playing 11

विकेटकीपर – Shai Hope

बल्लेबाज – Chris Gayle, Nicholas Pooran, John Campbell, Shimron Hetmyer

ऑलराउंडर – Carlos Braithwaite, Jason Holder, (Doubt :Fabian Allen)

गेंदबाज – Oshane Thomas, Ashley Nurse, Sheldon Cottrell

 

ENG vs WI SQUAD

England Squad  – Eoin Morgan(c), Sam Curran, Jonny Bairstow, Sam Billings, Tom Curran, Joe Denly, Alex Hales, Chris Jordan, Dawid Malan, Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, David Willey, Mark Wood.

Windies Squad –  Chris Gayle, John Campbell, Shai Hope, Shimron Hetmyer, Darren Bravo, Nicholas Pooran, Fabian Allen, Carlos Braithwaite, Jason Holder, Ashley Nurse,Oshane Thomas, Devendra Bishoo, Sheldon Cottrell.

 

यह भी पढ़ें –   IND vs AUS 2nd ODI: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक

 

ENG vs WI Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Shai Hope सबसे अच्छे विकल्प होगें। Hope बड़े शॉट्स लगाने का दम ऱखतें है। जबकि वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Gayle, Shimron Hetmyer, Jonny Bairstow, Alex Hales सबसे अच्छे विकल्प होगें। Gayle इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। ऐसे में वो इस मैच में अपने बल्ले से धमाल मचा सकते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Carlos Braithwaite, Jason Holder, David Wiley सबसे अच्छे विकल्प होगें। तीनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेदबाजी में Mark Wood, Liam Plunkett, Oshane Thomas, Ashley Nurse सबसे बेहतर विकल्प होगें। Mark Wood ने एकदिवसीय सीरीज में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। जबकि Oshane Thomas ने आखिरी वनडे में पांच विकेट अपने नाम किए थें।

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article