ESS VS GLO DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 9, 2018 9:53 pm IST|Updated on: Aug 9, 2018 9:53 pm IST

शुक्रवार , 10 अगस्त को इंग्लिश T20 ब्लास्ट में के मुकाबले खेले जाएंगे और दिन के एक अन्य मैच में साउथ ग्रुप की टीम Gloucestershire की टीम जब मुकाबले के किए काउंटी मैदान पर Essex Eagle के खिलाफ भिड़ेगी तो Gloucestershire की किशिश मैच में विरोधी टीम को हरा कर पॉइंट टेबल में अपनी स्तिथि मज़बूत करते हुए ऊपर उठने की होगी।

Gloucestershire के लिए अब तक टूर्नामेंट शानदार रहा है। इस टीम ने अपने 9 मुकाबले खेले लिए हैं जिनमे से 6 मैच Gloucestershire अपने नाम करने में कामयाब रहा है जबकि 3 मौकों पर इसे हार का सामना करना परा है। अब जबकि टूर्नामेंट प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है ऐसे में यह भी इस मैच में जीत हासिल कर अपनी दावेदारी मज़बूत करने की कोशिश करेगी।

दूसरी ओर Essex Eagle के लिए टूर्नामेंट ऐसा साबित हुआ है की Eagle इस साल को कभी याद नही रखना चाहेगी। Essesx की टीम के नाम अब तक केवल एक ही जीत दर्ज हो सका है। अब टीम के अगले चरण में जाने की संभावनाए खत्म हो चुकी है ऐसे में टीम अब बिना किस हार जीत के डर के क्रिकेट खेलने उतरेगी और मैच जीत कर अपने सम्मान की रक्षा करने की कोशिश करेगा।

दोनो टीम के खेले पिछले 5 मुकाबले को देखें तो Essex के आंकड़े टीम की खस्ता हालत को बयां करने के लिए काफी है।Essex Eagle ने पिछले 5 मैच में से केवल 1 मुकाबले जीते हैं जबकि 4 गंवाएं हैं। Gloucestershire के नाम पिछले 5 मे से 3 मुकाबले में जीत दर्ज हुई है जबकि 1 में हार मिली थी और एक मैच रद्द रहा हैं।

 

ESS VS GLO TEAM NEWS

टीम न्यूज़ के लिए जुड़े रहें।

 

 

ESS VS GLO PLAYING 11

प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

ESS VS GLO DREAM 11 KEY PLAYERS

Essex Eagle

• Varun Chopra
• Adam Zampa

 

Gloucestershire

• Klinger
• Hammond
• Andrew Tye

 

 

ESS VS GLO DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article