ESS VS SUR DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 4, 2018 7:42 pm IST|Updated on: Aug 4, 2018 7:42 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

इंग्लिश T20 ब्लास्ट में रविवार की 5 मैच खेले जाएंगे, इनमे से पहला मैच साउथ ग्रुप की टीम Essex और Surrey के बीच काउंटी मैदान पर खेला जाएगा। ये मैच दिन में खेले जाएंगे और इस मैच के ज़रिए दोनो टीम अपने अपने पिछले हार को भूला कर इस मैच से वापसी करने की कोशिश करेगा।

Essex eagle का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बुरा रहा है। Ryan Ten Doeaschate की कप्तानी में खेल रही Eagle की टीम ने टूर्नामेंट में अधिकांश मौको पर संघर्ष ही किया है। Eagle अपने 8 मुकाबले खेल चुका हैं लेकिन उनमे से केवल एक मुकाबले में इसे जीत हासिल हुई है। 8 मैच में 1 ही जीत हासिल करना बता रहा है की Essex का प्रदर्शन किस स्तर का रहा है। फिलहाल अब टीम की नज़र अपनी प्रतिष्ठा बचाने की होगी इस लिए वह इन मैचों को ज़रूर जितना चाहेगी।

दूसरी ओर Surrey की बात करें तो फिलहाल यह टीम पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है। जहां Eagle के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो चुके हैं वहीं Surrey के लिए अभी भी प्लेऑफ की उम्मीदें बाकी है। Surrey अगर इस मैच में Essex की टीम की हरा देती है, जिसकी संभावना भी है तो Sueery इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप 3 टीमों में पंहुच जाएगी। फिलहाल टीम ने 8 मैच खेले हैं जिसमें से 4 मे इसे जीत मिली है।

Surrey के मैच जितने के बाद भी चिंता कम रन रेट का होना है। फिलहाल Surrey का नेट रन रेट माइंस मे है ऐसे में मैच जितने के बाद भी Surrey के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को कम रन रेट की वजह से झटका लग सकता है ऐसे में अपनी दावेदारी मज़बूत करने के लिए Surrey को ये मैच बड़े अंतर से अपने नाम करना होगा।

ESS VS SUR TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

ESS VS SUR PLAYING 11

प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

ESS VS SUR DREAM 11 KAY PLAYERS

ड्रीम 11 key players जानने के लिए जुड़े रहें।

ESS VS SUR DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

Previous Article
Next Article