GAL VS DAM DREAM 11 PREDICTION श्रीलंका डोमेस्टिक T20 TEAM NEWS PLAYING 11

Published on: Aug 21, 2018 9:04 pm IST|Updated on: Aug 21, 2018 9:04 pm IST

GAL vs DAM Dream11

श्रीलंका डोमेस्टिक T20 यानी SLC के चौथे मुकाबले में Galle की टीम Dambulla के सामने मुकाबले के लिए उतरेगी। Galle की कमान Dinesh Chandimal के हाथों में है जबकि Dambulla के कप्तान Thisara Perera कर रहे हैं। SLC 2018 में बुधवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे और यह मुकाबला उस दिन का दूसरा मुकाबला होगा। यह मुकाबला भी R Premadasa Stadium मे ही खेला जाएगा।

इस मैच में उतर रही दोनो टीमें अपना एक – एक मुकाबला खेल चुकी है। इससे पहले Galle ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में Colombo की टीम के खिलाफ खेलने उतरी थी जबकि इस मैच की टीम दुसरोDambulla ने अपने पहले मुकाबले में Kandy टीम के खिलाफ खेलने उतरी थी। इनके भी पहले के मुकाबले इसी मैदान पर खेले गए थे।

फाइनल मुकाबले से पहले इस टूर्नामेंट में खेल रही 4 टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग स्तर के 12 मुकाबले के बाद जो टीम टूर्नामेंट के पॉइंट टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहेगी उसे सीधे फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। फिर 2 सितंबर को पहले और दूसरे नंबर की टीम इस टूर्नामेंट के टाइटल के लिए मुकाबले के लिए उतरेगी।

इस मैदान पर खेले गए कुल T20 मैचों की हॉट करें तो यहां कुल 35 T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। खेले गए कुल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने अपेक्षाकृत अधिक रन बनाए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत लगभग 156 रन प्रति पारी है।

दूसरी पारी में थोड़ी समस्या आती है और गेंदबाज़ो को थोड़ी मदद मिलने लगती है जिस कारण दूसरी पारी का रन औसत कम है। दूसरी पारी में बनने कुल रन का औसत 138 रन ही है। पिच के स्वभाव की बात करें तो यह एक आदर्श क्रिकेटिंग विकेट है।

 

 

GAL VS DAM TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

GAL VS DAM PLAYING 11 ( संभावित)

संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

 

GAL VS DAM DREAM 11 KEY PLAYERS

ड्रीम 11 key players जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

 

GAL VS DAM DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article