GER vs ITA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
T20 WC Europe Region Final 2019
Venue : Castel
Date & Time : 16 June 2019, 3:15 PM IST
आईसीसी वर्ल्डकप यूरोप रीजन फाइनल 2019 के पांचवें मुकाबले में आज जर्मनी और इटली के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपना पहला मैच जीत लिया है. लिहाजा, आज किसी एक टीम को पहली हार का सामना करना पड़ेगा.
वैसे, जर्मनी और इटली टीम काफी अच्छी है. और टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है. पहले मैच में जर्मनी का सामना मेजबान गर्नसी से हुआ था. जर्मनी ने ये मैच पांच विकेट से जीत लिया.
गर्नसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे जर्मनी ने 17 ओवर में ही पांच विकेट खोकर पूरा कर लिया.
इस मैच के हीरो जर्मनी की ओर से अहमद वारदाक रहे, जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किये. वहीं, बल्लेबाजी में सी मेश्दे ने नाबाद 39 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
उधर, इटली की टीम नोर्वे से भिड़ी थी. इस मैच में इटली ने नोर्वे पर 20 रनों की जीत हासिल की. बारिश से बाधित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नोर्वे ने तीन विकेट खोकर 151 रन बनाए थे.
इटली की तरफ से बलजीत सिंह ने 8 रन देकर दो विकेट हासिल किये. जवाब में इटली को 10 ओवर में 66 रनों का टार्गेट मिला था.
लेकिन, सलामी बल्लेबाज परेरा और माइओलो ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 85 रन ठोककर टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी.
Stay Tuned
Germany:
Venkatraman Ganesan (C), Daniel Weston (WK), Muslim Yar Ashraf, Izatullah Dawlatzai, Amir Khan Mangal, Asad Mohammad, Mudassar Muhammad, Vijayshankar Bangalore Chikkannaiah, Harmonjot Singh, Hamid Ahmed Wardak, Rishi Pillai, Oliver Rayner, Craig Meschede, Dieter Klein
वो तीन दिग्गज बल्लेबाज जिनको नहीं मिला विश्व कप में कभी खेलना का मौका
Italy:
Shan Munasinghe (C), Joy Perera, Rakibul Hasan, Nick Maiolo, JP Meade, Gareth Berg, Rehman Abdul, Shameera Kuruppu, Michael Ross, Simranjit Singh, Baljit Singh, Charanjeet Singh, Jasspreet Singh, Manpreet Singh (WK)
Italy :
Manpreet Singh, B Perera, N Maiolo, G Munasinghe, R Hasan, G Meade, Anam Molik, Rehman Abdul, Baljit Singh, Jaspreet Singh, MJ Ross
Germany :
D Weston, M Muhammad, V Chikkannaiah, C Meschede, V Ganesan, H Singh, Amir Mangal, Muslim Yar, Ahmed Wardak, I Dawlatzai, Asad Mohammad
Ahmed Wardak ने पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में 4 विकेट निकाले थे।
Mudassar Muhammad ने आखिरी मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाज है तो अहम योगदान दे सकते है।
Craig Meschede ने पिछले मैच में 26 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी।
B Perera ने पहले मैच में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी।
N Mailo ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी। वो बेहद शानदार लय में नजर आए थे।
Baljit Singh ने अपने 3 ओवर में महज 8 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।