HAM vs GLA Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Apr 18, 2019 1:09 pm IST|Updated on: Apr 19, 2019 2:19 pm IST

HAM vs GLA Dream 11 Hindi Prediction | हैम्पशायर बनाम ग्लेमोर्गन 

HAM vs GLA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Royal London One Day Cup 2019

Venue: The Rose Bowl, Southampton

Date & Time : 19/04/2019, 3:30 PM IST

 

HAM vs GLA Match Preview

डिफेंडिंग चैंपियन हैम्पशायर ने रॉयल लंदन वनडे कप 2019 में जीत के साथ शानदार आगाज किया है. पहले मुकाबले में हैम्पशायर ने केंट को 90 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेम्स विन्स की अगुवाई वाली हैम्पशायर टीम ने 9 विकेट खोकर 310 रन बनाए.

सैम नॉर्थईस्ट ने जमाया शतक

बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट के बल्ले से 105 रनों की शानदार पारी निकली. जबकि कप्तान विन्स और रिली रोसोऊ ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में केंट की टीम 220 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी. केंट की ओर से इस मैच में मैट मिलनेस ने पांच विकेट झटके.

डावसन-वुड की शानदार गेंदबाजी

तो हैम्पशायर की तरफ से क्रिस वुड, काईल एबोट और लियम डावसन ने दो-दो विकेट हासिल किये. अब हैम्पशायर का दूसरा मैच ग्लेमोर्गन के खिलाफ होगा. रोज बाउल के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

ग्लेमोर्गन को पहले मैच में मिली हार 

दूसरी ओर, ग्लेमोर्गन का पहले मैच में सामना एसेक्स से हुआ था. जहाँ, टीम को 180 रनों की बड़ी हार मिली. एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वरुण चोपड़ा के 111 रनों की पारी की बदौलत 326 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

ग्लेमोर्गन की तरफ से माइकल होगन और ऑलराउंडर ग्राहम वैग ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में क्रिस कुक की टीम 146 रनों पर ही सिमट गयी.

ग्लेमोर्गन की तरफ से डेविड लॉयड ने 27 रन बनाए. जबकि गेंदबाज मर्चेंट डी लांगे ने सबसे ज्यादा 36 रनों का योगदान दिया. इधर, एसेक्स की ओर से रवि बोपारा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके.

 

HAM vs GLA Team News

हैम्पशायर और ग्लेमोर्गन ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

 

SUS vs SUR Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 

HAM vs GLA Playing 11

Hampshire

विकेटकीपर: T Alsop

बल्लेबाज: A Markram, James Vince, S Northeast, R Rossouw, A Donald

ऑलराउंडर: L Dawson, James Fuller

गेंदबाज: K Abbott, C Wood, M Crane

 

Glamorgan : 

विकेटकीपर: Chris Cooke

बल्लेबाज: Charlie Hemphrey, C Meschede, D Llyod, B Root, K Carlson

ऑलराउंडर: M Labuschagne, G Wagg

गेंदबाज: M De Lange, L Carey, M Hogan

 

HAM vs GLA Squad

Hampshire :

Rilee Rossouw, Liam Dawson, James Vince (c), Chris Wood, Gareth Berg, Sam Northeast, James Fuller, Kyle Abbott, Brad Taylor, Aiden Markram, Aneurin Donald, Tom Alsop (wk), Mason Crane

 

Glamorgan :

Graham Wagg, Michael Hogan, Timm van der Gugten, Andrew Salter, Craig Meschede, Chris Cooke (c & wk), Marchant de Lange, David Lloyd, Marnus Labuschagne, Charlie Hemphrey, Billy Root, Lukas Carey, Kiran Carlson

( ये पहले मैच का स्क्वाड है)

 

HAM vs GLA Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : T Alsop सलामी बल्लेबाज हैं. हैम्पशायर के लिए पारी की शुरूआत करते हैं. ऐसे में एल्सोप आपको बल्ले और विकेटकीपिंग से फैंटसी अंक दिला सकते हैं.

बल्लेबाज : S Northeast को हमने कप्तान चुना हैं. पिछले मैच के शतकवीर हैं. जबकि कप्तान James Vince लाजवाब फॉर्म में हैं. 58 रन बनाए थे पिछले मैच में.

A Markram के टैलेंट पर शक किया नहीं जा सकता. हालांकि, पिछले मैच में फ्लॉप जरूर हुए. हो सकता है इंग्लैंड की परिस्थितियों को समझ नहीं सके. लेकिन, मार्करम को अपनी टीम में रखे.

उधर से B Root को ले सकते हैं. एसेक्स के खिलाफ मैच से पहले इस बल्लेबाज ने लगातार दो पारियों में शतक लगाए थे. आप रूट को उपकप्तान बना सकते हैं. C Hemphrey दूसरी पसंद होंगे.

ऑलराउंडर : Liam Dawson ने केंट के खिलाफ दो विकेट हासिल किये थे. काउंटी चैंपियनशिप में M labuschagne ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. शतक भी जड़े थे.

लेकिन, वनडे फोर्मेट में पहले मैच में फेल रहे. बावजूद इसके इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को टीम में शामिल करें. ग्लेमोर्गन के लिए मार्नस लबुशायन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं.

गेंदबाज : K Abbott, C Wood, M Hogan तीनों गेंदबाज ने अपनी टीम के लिए पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. बेस्ट चॉइस है इसलिए हमने इन्हें ही चुना है.

(नोट : रोजबाउल की पिच बल्लेबाजों को फेवर करती है. इसलिए, पांच बल्लेबाज और दो ऑलराउंडर के साथ टीम बनाएं.)

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article