Published on: Jan 7, 2019 12:10 pm IST|Updated on: Jan 7, 2019 6:16 pm IST
HB-W vs AS-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2018-19
Match Details:
Venue : Karen Rolton Oval, Adelaide, South Australia
Date & Time : 8 Jan 2019, 8:40 AM IST
महिला बिग बैश लीग में कल होबार्ट हरिकेंस का मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स से होने वाला है. ये मैच केरन रॉलटन स्टेडियम खेला जाएगा. इस मैच के नतीजे से दोनों टीमों को प्लेऑफ के लिहाज से कोई फायदा नहीं होने वाला है.
चूँकि, दोनों टीमें अब अंतिम चार की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में इस जीत या हार से सिर्फ दोनों टीमों की रैंकिंग में सिर्फ बदलाव हो सकते हैं.
आपको बता दें, होबार्ट हरिकेंस इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे है. इस टीम ने अपने हिस्से के 11 मैच खेल लिए हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ दो ही मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, सूजी बेट्स की अगुवाई वाली एडिलेड स्ट्राइकर्स के 10 मैचों में सिर्फ दो जीत है. एक मैच रद्द हुआ था तो इसलिए टीम के पांच अंक है. और होबार्ट हरिकेंस से अंक तालिका में उपर है.
जहाँ तक प्रदर्शन की बात किया जाए तो होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों फेल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि ये टीम खराब है. या फिर स्टार खिलाड़ी नहीं है. स्मृति मंधाना, हीथर नाईट पर निर्भर ये टीम मौकों पर मैच को हाथ से जाने दिया है. ओ टीम की सलामी जोड़ी मंधाना का भी बल्ला समय पर नही चला है. जबकि कप्तानी में साशा मोलोनी बिलकुल फ्लॉप रही हैं.
उधर, एडिलेड स्ट्राइकर्स में स्मैश सिस्टर्स के नाम से मशहूर सूजी बेट्स और सोफी डीवाइन ही टीम की कर्ता-धर्ता हैं. दो मैच में सोफी डीवाइन का प्रदर्शन लाजवाब रहा. तो ये दोनों मैच एडिलेड ने जीते. बाकी.
सूजी बेट्स लगभग हर मैचों में अकेले लड़ाई लड़ती रही है. खैर, ‘अब पछताए होत क्या जब चिड़ियां चुग गई खेत’. देखने वाली बात होगी कि ये दोनों टीमें बाकी के बचे मैच में कैसा प्रदर्शन करती है?
एडिलेड स्ट्राइकर्स में एक बदलाव हुआ है. विकेटकीपर बल्लेबाज Tegan Mcpharlin की टीम में वापसी हुई है. E Doddridge को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
होबार्ट हरिकेंस में गेंदबाज Veronica Pyke की वापसी हुई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो A Day को इस मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है. साथ ही M Hinkley को बाहर जाना पड़ सकता है.
Adelaide Strikers Women:
Suzie Bates(c), Sophie Devine, Tabatha Saville, Bridget Patterson(w), Tahlia McGrath, Amanda Wellington, Samantha Betts, Megan Schutt, Sarah Coyte, Danielle Hazell, Alex Price, Katelyn Pope, Tegan McPharlin
Hobart Hurricanes Women:
Smriti Mandhana, Erin Fazackerley, Heather Knight, Georgia Redmayne(w), Sasha Moloney(c), Corinne Hall, Brooke Hepburn, Rhiann O Donnell, Stefanie Daffara, Meg Phillips, Katelyn Fryett, Alex Hartley, Veronica Pyke
विकेटकीपर : Tegan McPharlin
बल्लेबाज : Bridget Patterson, Suzie Bates (c), Tabatha Saville
ऑलराउंडर : S Devine, Tahlia McGrath, Amanda Wellington
गेंदबाज : Alex Price, M Schutt, D Hazell, S Betts, S Coyte
विकेटकीपर : Georgia Redmayne
बल्लेबाज :Smriti Mandhana,Sasha Moloney (c), Erin Fazackerley, Corinne Hall (Doubt: A Day)
ऑलराउंडर : Heather Knight ( Doubt : M Hinkley)
गेंदबाज : B Hepburn, Meg Phillips, K Fryett, R O Donnell/ V Pyke
विकेटकीपर : T Mcpharlin और G Redmayne में से किसी को भी चुन सकते हैं.
बल्लेबाज : S Mandhana और C Hall को होबार्ट हरिकेंस की तरह से ले सकते हैं. जबकि S Bates और B Patterson को एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम में से शामिल किया जा सकता है. एडिलेड की कप्तान सूजी बेट्स अब तक 318 रन ठोक चुकी हैं.
ऑलराउंडर : S Devine ने 350 रन बनाने के अलावा 9 विकेट हासिल की हैं. S Moloney के नाम 9 विकेट दर्ज है. H Knight को फैंटसी टीम का कप्तान बनाए. हीथर नाईट ने बल्ले से 282 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 11 विकेट भी लिया है.
गेंदबाज : M Phillips और B Hepburn ने आपस में 22 विकेट बांटे हैं. M Schutt ने सात विकेट लिए हैं अब तक.
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल