Published on: Dec 20, 2018 10:44 am IST|Updated on: Dec 20, 2018 3:21 pm IST
HB-W vs ST-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue: Manuca Oval, Canberra
Time-Table : 21 Dec 2018, 8:20 AM IST
महिला बिग बैश लीग में कल होबार्ट हरिकेंस का मुकाबला सिडनी थंडर से होने वाला है. ये मैच कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें, होबार्ट हरिकेंस की टीम का इस सीजन बुरा हाल है. टीम ने अब तक छह मुकाबले खेल लिए हैं. और सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.
दो अंको के साथ होबार्ट टीम अब भी अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. वहीं, एक बार की बिग बैश लीग चैंपियन सिडनी थंडर टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. एलेक्स ब्लैकवेल की अगुवाई में थंडर को चार मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि एक में हार.
आपको बता दें, होबार्ट हरिकेंस की टीम इस सीजन लडखडा रही है. पूरी टीम में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है. हर मैच में टीम की कई कमजोरियां निकल रही है. कभी बल्लेबाजी अच्छी हो जाती है. तो गेंदबाज उम्मीदों पर पानी फेर देती है. कभी गेंदबाज अच्छा कर जाती हैं. तो बल्लेबाज अपने रंग में नहीं दिखती है.
अभी पिछले मुकाबले में होबार्ट के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. 20 ओवर में 173 रन ठोक डाले. लेकिन, आखिरी के ओवर्स में गेंदबाजी ढीली पड़ गयी. और पर्थ स्कोर्चर्स ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.
दूसरी ओर, सिडनी थंडर के लिए स्टेफनी टेलर, हरमनप्रीत कौर और एलेक्स ब्लैकवेल अच्छी बल्लेबाजी कर रही है. गेंदबाजी में रेने फैरेल और सामंथा बेट्स ने भी जलवा दिखाया है. इस टीम की खासियत ये रही है कि सभी खिलाड़ी अपना योगदान देना नहीं भूलते हैं.
और किसी भी मैच को जीतने का मूलमन्त्र भी यही है. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में होबार्ट हरिकेंस की टीम वापसी करने में कामयाब रह पाती है या नहीं?
होबार्ट हरिकेंस टीम में कुछ बदलाव नहीं है.
M Hinkley इस मैच में होबार्ट के लिए डेब्यू कर सकती है.
Sydney Thunder :
Alex Blackwell (C), Sam Bates, Nicola Carey, Hannah Darlington, Rene Farrell, Maisy Gibson, Lisa Griffith, Rachael Haynes, Saskia Horley, Harmanpreet Kaur, Rachel Priest, Naomi Stalenberg, Stafanie Taylor, Rachel Trenaman, Belinda Vakarewa.
Hobart Hurricanes :
Sasha Moloney (C), Brooke Hepburn, Stefanie Daffara, Ashley Day, Erin Fazackerley, Katelyn Fryett, Corinne Hall, Alex Hartley, Mikayla Hinkley, Heather Knight, Smriti Mandhana, Meg Phillips, Veronica Pyke, Rhiann O’Donnell, Georgia Redmayne.
बल्लेबाज : Rachel Priest
विकेटकीपर : Harmanpreet Kaur, A Blackwell, N Stalenberg
ऑलराउंडर : Nicola Carey,
गेंदबाज : Lisa Griffith, Samantha Bates, M Gibson, B Vakarewa, Rene Farell
Hobart Hurricanes
विकेटकीपर : G Redmayne
बल्लेबाज : Smriti Mandhana, S Daffara, Heather Knight, Cornie Hall
ऑलराउंडर : Sasha Moloney, E Fazackerley (Doubt : Meg Phillips)
गेंदबाज : Veronica Pyke, B Hepburn, A Hartley, R O Donell
विकेटकीपर : R Priest और G Redmayne दोनों ही अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. इसलिए, आप किन्हीं एक को चुन सकते हैं.
बल्लेबाज : H Knight और S Mandhana होबार्ट की बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हीथर नाईट लगातार रन भी बना रही है. स्मृति मंधाना को अभी अपने लय में आना बाकी है. A Blackwell और Harmanpreet Kaur सिडनी थंडर के लिए रन मार रही है. तो ये चारों बल्लेबाज इस फैंटसी टीम को मजबूत बनाती है.
ऑलराउंडर : S Taylor सिडनी थंडर की बड़ी मैच विनर प्लेयर हैं. स्टेफनी ने पिछले मैच में एडिलेड के खिलाफ 55 रन बनाए और दो विकेट भी हासिल किये थे. S Moloney ने पर्थ के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मोलोनी ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए थे. और दो विकेट भी हासिल किये थे.
गेंदबाज : R Farell सिडनी के लिए अब तक सात विकेट ले चुके हैं. और M Gibson ने भी इतने ही विकेट चटकाए हैं. A hartley और B Hepburn को आप टीम में ले सकते हैं.
AUS VS IND: क्या बीच सीरीज में ही टीम इंडिया का साथ छोड़ देगें हिटमैन रोहित शर्मा?