Published on: Oct 22, 2018 1:50 am IST|Updated on: Oct 20, 2018 2:29 pm IST
IN-A VS IN-B Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match
Venue: फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
विजय हजारे ट्रॉफी खत्म होने के दो दिन बाद ही बीसीसीआई का एक और बड़ा घरेलू टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. जी हाँ, हर साल की तरह इस बार भी देवधर ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए तीन टीमों का ऐलान हो चुका है. ये तीनों टूर्नामेंट है- इंडिया ए, इंडिया बी और इंडिया सी. आपको बता दें, साल 2015 के बाद इसमें इंडिया ए और इंडिया बी की ही टीमें खेलती थी. जबकि विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली टीम टूर्नामेंट की तीसरी टीम के रूप में हिस्सा लेती थी.
लेकिन, इस बार बीसीसीआई ने पुराने नियम को बदलकर इंडिया सी के रूप में तीसरी टीम का ऐलान किया. हर टीम को दो-दो मैच खेलने का मौका मिलेगा. जो भी दो टीमें ज्यादा अंक हासिल करेगी. वो राउंड रोबिन के आधार पर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. बता दें, ये टूर्नामेंट 23 से लेकर 27 अक्टूबर तक खेला जाएगा. और सभी मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा.
खैर, बात करते हैं पहले मैच की. 23 अक्टूबर को इंडिया ए और इंडिया बी की टीमें भिड़ने जा रही है. इंडिया ए की कप्तानी दिनेश कार्तिक के हाथों में है. जबकि इंडिया बी की कप्तानी युवा श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. अय्यर मुंबई के भी कप्तान हैं. गौरतलब है कि पिछली बार इंडिया बी ने देवधर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. फाइनल में टीम का मुकाबला विजय हजारे चैंपियन कर्नाटक से हुआ था. जिसमें कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना.
रविकुमार समर्थ के शतक के दम पर कर्नाटक ने निर्धारित 50 ओवरों में 279 रन बनाए. इसके बाद इंडिया बी की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन ने 69 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. फाइनल में खलील अहमद ने इंडिया बी की ओर से शानदार गेंदबाजी की थी. कुल 49 रन खर्च कर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. अब देखने वाली बात होगी कि इस बार क्या इंडिया बी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब बचाने में कामयाब रह पाएगी या नहीं?
वैसे. श्रेयस अय्यर ने इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही उनकी कप्तानी में भी परिपक्वता दिखी है. यही वजह है कि मुंबई की टीम में फाइनल में पहुंची. उधर, दिनेश कार्तिक के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में उनके पास बड़ी पारी खेलने के अलावा कुछ और उपाय नहीं बचा है. देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक इस बार कप्तानी के साथ बल्ले से जौहर दिखा पाते हैं या नहीं?
TEAM NEWS:
फिलहाल, टीम को लेकर कोई खबर नहीं है. अगर, कुछ होगी तो हम अपडेट जरूर कर देंगे.
India A: Dinesh Karthik (C & WK), Prithvi Shaw, Anmolpreet Singh, Abhimanyu Easwaran, Ankit Bawne, Nitish Rana, Karun Nair, Krunal Pandya, Ravichandran Ashwin, Shreyas Gopal, Shams Mulani, Mohammed Siraj, Dhawal Kulkarni, Siddarth Kaul.
India B: Shreyas Iyer (C), Mayank Agarwal, Rituraj Gaekwad, Prashant Chopra, Hanuma Vihari, Manoj Tiwary, Ankush Bains (WK), Rohit Rayudu, K Gowtham, Mayank Markande, S Nadeem, Deepak Chahar, Varun Aaron, Jaydev Unadkat.
विकेटकीपर : Dinesh Karthik अनुभवी हैं. साथ ही इंडिया ए के लिए पारी की शुरुआत भी करते हैं. ऐसे में कार्तिक बतौर विकेटकीपर सही विकल्प है.
बल्लेबाज : Shreyas Iyer, Mayank Agarwal, Prithvi Shaw ये वो बल्लेबाज हैं, जो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं. इसके अलावा Rohit rayudu ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी की. सेमीफाइनल में रोहित ने मुंबई के खिलाफ शानदार शतक जमाया था. जबकि Anmolpreet Singh चार मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. ऐसे में ये पाँचों बल्लेबाज आपको काफी फैंटसी अंक दिला सकते हैं.
ऑलराउंडर: Nitish Rana और Krunal Pandya लगातार गेंद और बल्ले से कमाल कर रहे हैं.
गेंदबाज : Shahbaz Nadeem, Shams Mulani और M Siraj ने हालिया समय में काफी विकेट निकाले हैं. ऐसे में ये तीनों गेंदबाज आपको काफी अंक दिला सकते हैं.