BN-Y VS SL-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11

Published on: Sep 28, 2018 6:22 pm IST|Updated on: Sep 28, 2018 6:22 pm IST

दुबई में खेला जाने वाला एशिया कप 2018 अपने अंतिम पराव तक आ गया है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इंतज़ार खत्म होगा और आज क्रिकेट में एशिया का नया किंग भी मिल जाएगा। फाइनल में India और Bangladesh की टीम एक दूसरे के सामने होगी। इस टूर्नामेंट के बाद अब स्टेज सज चुका है और अब एशिया की जूनियर टीमें 29 सितंबर से एक दूसरे के सामने होगी।

 

जूनियर एशिया कप (U-19) के पहले मुकाबले में मेज़बान टीम Bangladesh U-19 Sri Lanka U-19 के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। U-19 एशिया कप टूर्नामेंट 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। पहले मुकाबले की मेजबानी Bangladesh के Chittagong का ज़हूर अहमद चौधरी मैदान करेगा। Bangladesh और Sri Lanka को ग्रुप B में रखा गया है जिसकी अन्य टीमें Hong Kong और Pakistan है।

 

ग्रुप B के अलावा टूर्नामेंट में एक और ग्रुप है, Group A जिसमें Nepal, India, Afghanistan और UAE की टीम को रखा गया है। टूर्नामेन्ट में लीग स्तर में दोनो ही ग्रुप की प्रत्येक टीम तीन तीन मुकाबले खेलेगी। लीग स्तर के मैचों के बाद अपने ग्रुप में सबसे अधिक मैच जीत कर ग्रुप में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लगी।

 

दोनो टीमों की बात करें तो Bangladesh U-19 की टीम Tawhid Hridoy की कप्तानी में खेलने उतर रही है जबकि Sri Lanka U-19 टीम की कमान Nipun Dhananjaya को दि गयी है। टीमों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो Sri Lanka हाल ही में भारतीय U-19 के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरी थी जहां बल्लेबाज़ी विभाग में Sri Panka के कुछ ही खिलाड़ी प्रदर्शन करने में कामयाब हुए थे।

 

 

BN-Y VS SL-Y TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

BN-Y VS SL-Y PLAYING 11

प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

BN-Y VS SL-Y DREAM 11 KEY PLAYERS

ड्रीम 11 key प्लेयर्स जानने के लिए जुड़े रहें।

 

BN-Y VS SL-Y DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article