Published on: Jan 25, 2019 10:23 am IST|Updated on: Jan 25, 2019 5:42 pm IST
पहले एकदिवसीय मैच में New Zealand की टीम को चारों खाने चीत करने के बाद टीम India सीरीज के दूसरे मैच में New Zealand की टीम से भिड़ेंगी। पहले मैच में India की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था।
ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगी। वही, New Zealand की टीम इस मैच जीत कर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेंगी।
India की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने New Zealand को खेल के हर विभाग में चारों खाने चीत किया था।
टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। खासतौर पर टीम का स्पिन डिपार्टमेंट पहले एकदिवसीय मैच में New Zealand के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन कर सामनें आए थें।
वहीं, टीम के बल्लेबाजों ने भी पहले एकदिवसीय मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खामोश नजर आए Shikhar Dhawan ने पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वही, कप्तान Kohli ने भी अच्छी पारी खेली थी।
दूसरी तरफ New Zealand की टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। ऐसे में टीम इस मैच में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। पहले एकदिवसीय मैच में कप्तान Williamson को छोड़ कर टीम के बाकी बल्लेबाज रंग में दिखाई नहीं दिए थें। Ross Taylor ने जरुर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थें. लेकिन वो ज्यादा देर क्रीज पर रुक नहीं सकें।
वही, New Zealand की गेंदबाजी भी पहले मैच में बेअसर नजर आयी थी। टीम के गेदबाज पूरे मैच में महज दो ही विकेट चटका सकें थें।
Hardik Pandya को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन वो इस मैच में खेलते नजर नही आएंगे।
New Zealand की टीम Ish Sodhi को इस मैच में मौका दे सकती है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
India Playing 11
विकेटकीपर – Mahendra Singh Dhoni
बल्लेबाज – Virat Kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu
ऑलराउंडर – Kedhar Jadhav, Vijay Shankar
गेंदबाज – Bhuvneshwar Kumar, Mohammad Shami, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav
New Zealand Playing 11
विकेटकीपर – Tom Latham
बल्लेबाज – Kane Williamson, Martin Guptil, Colin Munro, Henry Nicholls, Ross Taylor
ऑलराउंडर – Doug Bracewell, Mitchell Santner
गेंदबाज – Trent Boult, Tim Southee, (Doubt : Lockie Ferguson, Ish Sodhi)
India Squad – Virat Kohli(c), Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu, Dinesh Karthik, Kedhar Jadhav, MS Dhoni, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Ravindra Jadeja, Bhuvneshwar Kumar, Mohammad Shami, Khaleel Ahmed, Mohammed Shami, Vijay Shankar, Shubhman Gill.
New Zealand Squad – Kane Williamson(c), Trent Boult, Doug Bracewell, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptil, Matt Henry, Tom Latham, Colin Munro, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee, Ross Taylor.
यह भी पढें – क्रिकेटर जोहान बोथा ने सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, बताई ये वजह
विकेकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Mahendra Singh Dhoni सबसे अच्छे विकल्प होगें। Dhoni इस समय शानदार फॉर्म में मौजूद है। ऐसे में धोनी इस मैच में काफी अहम भूमिका अदा कर सकते है।
बल्लेबाज – बल्ले्बाजी में Martin Guptil, Kane Williamson, Virat Kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Shikhar Dhawan ने पिछले मैच मेें शानदार पारी खेली थी। वही, Kane Williamson ने भी अर्धशतक लगाया था।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Mitchell Santner,Kedhar Jadhav सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगेे। Kedhar Jadhav बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है। वही, Santner ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की थी।
गेदबाज – गेंदबाजी में Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Trent Boult, Tim Southee सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kuldeep ने पहले एकदिवसीय मैच में चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, Boult ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी।