Published on: Aug 2, 2018 2:34 pm IST|Updated on: Aug 2, 2018 2:34 pm IST
Ireland-A और Bamgladesh-A के बीच चल रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच शुक्रवार को Oak Hill क्रिकेट क्लब मैदान पर खेला जाएगा, पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। इससे पहले इस सीरीज़ का पहला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था। बारिश की वजह से इस मैच को पहले 28-28 ओवर का कर दिया गया था लेकिन फिर बारिश आने के कारण मैच को अंततः रद्द करना परा था।
इसी सीरीज़ में Bangladesh A की कप्तानी टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ Mominul Haque कर रहे हैं जबकि मेज़बान टीम की कमान ऑलराउंडर Andrew Balbirnie के हाथ में होगी। इस दौरे पर 5 वनडे मैच के अलावा 3 T20 मैच भी खेले जाएंगे जिसका आगाज़ 13 अगस्त से होना है।
दोनो टीमों में अच्छे और मैच विनर खिलाड़ी मैजूद हैं। दोनो टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो की राष्ट्रीय टीम की हिस्सा रह चुके हैं लेकिन प्रदर्शन में कमी के कारण फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। वैसे खिलाड़ियों के पास इस सीरीज़ में खुद की साबित कर राष्ट्रीय टीम में वापस जगह पाने का सुनहरा मौका है।
IR-A VS BAN-A TEAM NEWS
Somya Sarkar, जिन्हें इस Bangladesh A टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब वह इस A टीम का हिस्सा नही हैं क्यों की उन्हें Bangladesh राष्ट्रीय टीम में Westindies के खिलाफ होने वाले T20 मैचों के लिए बुला लिया गया है।
IR-A VS BAN-A PLAYING 11
Ireland A
विकेटकीपर: Lorcan Tucker
बल्लेबाज़ : Stuart Thompson, James McCollum, Andrew Balbirnie(c), Harry Tector
ऑलराउंडर : Shane Getkate, Andy McBrine (संशय: Simi Singh)
गेंदबाज : David Delany, Barry McCarthy, Jonathan Garth, Tyrone Kane
Bangladesh A
विकेटकीपर : Nurul Hasan
बल्लेबाज़ : Mominul Haque(c), Saif Hassan, Zakir Hasan, Mohammad Mithun, Fazle Mahmud
ऑलराउंडर : Mohammad Saifuddin, A Amin Jr
गेंदबाज : Khaled Ahmed, Shariful Islam, Sunmazul Islam (संशय: Taskin Ahmed)
IR-A VS BAN-A DREAM 11 KEY PLAYERS
Stuart Thompson Andrew Balbirnie Andy MacBrine Barry McCarthy Tyrone Kane
Mominul Haque Mohammad Mithun Al Amin Jr Shariful Islam
IR-A VS BAN-A DREAM 11 TEAM