Published on: Oct 5, 2018 3:26 pm IST|Updated on: Oct 5, 2018 4:03 pm IST
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के पहले मुकाबलें में आज काबुल ज्वानन का सामना पाक्तिया पैंथर्स से होगा..काबुल की टीम कागज पर पाक्तिया पैंथर्स से मजबूत नजर आयी रही हैं.. काबुल की कप्तानी जहां राशिद कर रहे है तो वही पाक्तिया की बागडोर आक्रामक बल्लेबाज शहजाद के हाथ में है..काबुल के पास जहां रोंची,इंग्राम जैसे बल्लेबाज है तो वही अफगानिस्तान क्रिकेट का चेहरा राशिद खान,पारनेल जैसे गेंदबाज मौजूद है ,तो वही पाक्तिया पैंथर्स के पास ऑलराउंडर की लंबी लिस्ट मौजूद है…
पिच कंडिशंस
शारजांह की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल ही रहेगी और काफी रन बनने की उम्मीद की जा रही है…हालांकि पिच धीमी गति के गेंदबाजों को भी मदद करेंगी और स्पिनरों का पिच से मदद मिल सकती है…
1.काबुल की टीम से सोहेल तनवीर नही खेलेंगे..
2.फाहिम अशरफ पाक्तिया पैंथर्स के लिए मौजूद नही रहेंगे….
काबुल टीम की प्लेंइग इलेवन…
विकेटकीपर- लोक रोंची
बल्लेबाज- हजरत जाईजी, लॉरी इवन,जावेद अहमदी
ऑलराउंडर- कौलिन इंग्राम
गेंदबाज-राशिद खान,पारनेल(संदेह-मुस्लिम मुसा,फारिद मलिक)..
विकेटकीपर- मोहम्मद शहजाद
बल्लेबाज- लुक राइट,शिनवारी,इनसानुला जनत,केलम मेकलिओड
ऑलराउंडर- शाहिद अफरीदी,सिकंदर राजा,शिनवारी
गेंदबाज-क्रिस जॉर्डन,तिसारा परेरा,सफरोदीन अशरफ
संदेह- कैमरन डेलपोर्ट, इसोरो उदाना..
विकेटकीपर- दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज आतिशी बल्लेबाजी के लिए जानें जाते है..दोनो में से किसी को भी टीम में ले सकतें है…
बल्लेबाज- लॉरी इवन और लुक राइट ने टी20 ब्लास्ट में जम कर रन बनायें है और वो यहां बल्लेबाजो के अनुकूल पिच पर धमाल मचा सकतें है..इनसानोला जनत,हजरत जाईजी और जावेद अहमदी भी बल्लेबाजी में अच्छे विकल्प हो सकते हैं…
ऑलराउंडर- कोलिन इंग्राम का इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन रहा था,और वो यहां भी रनो की बारिश कर सकतें है….तिसारा परेरा और सिकंदर राजा बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हो सकतें है और मैच विंनिग प्रदर्शन कर सकते है…
गेंदबाज- राशिद खान हमेशा ही गेंदबाजी में पहली पंसद रहेंगे..पारनेल और क्रिस जॉर्डन भी विकेट निकलना का दम रखते है और दोनों उपयोगी साबित हो सकतें है….