KAR vs GUJ Dream11 रणजी ट्रॉफी Match Prediction,Team Preview

Published on: Dec 13, 2018 10:49 am IST|Updated on: Dec 13, 2018 6:24 pm IST

KAR vs GUJ Dream11 Team|कर्नाटक बनाम गुजरात,रणजी ट्रॉफी

KAR vs GUJ Dream11|Who Will Win Today Match

 

 

Saurashtra के खिलाफ खराब बल्लेबाजी के चलते हार का सामना करने वाली Karnataka की टीम शुक्रवार को अपने अगले मुकाबलें में Gujarat की टीम से भिड़ेगी। Gujarat की टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। जबकि Vinay Kumar की कप्तानी में खेल रही Karnataka की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ कुछ खास नही रहा है।

 

Gujarat की टीम ने इस सीजन में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने इस सीजन अबतक खेलें अपने पांच मुकाबलों में से दो मुकाबलों में शानदार 9 विकेट से जीत दर्ज की है। टीम का बल्लेबाजी इस सीजन कमाल की फॉर्म में नजर आई है। कप्तान priyank Panchal ,kathan D Patel ने टीम को जहां शानदार शुरुआत दी है। वही Rujul Bhatt, Juneja, Raval जैसै बल्लेबाजों ने टीम के मिडिल ऑर्डर को बखूबी तरीके से संभाला है।

 

Roosh Kalaria, Piyush Chawla ने ऑलराउंडर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया है। Piyush ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली भी खेली थी।  वही टीम की गेंदबाजी की बात करें तो Chintan Gaja, Nagwaswalla, Hardik Patel ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

वही दूसरी तरफ Karnataka की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नही रहा है। टीम को अपने पिछले मुकाबलें में बेहद शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की बल्लेबाज महज 91 रनों पर ढ़ेर हो गए थे। ऐसे में टीम उस मैच को भूल कर एक नए सीरे से शुरुआत करना चाहेंगी।

 

टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम का टॉप ऑर्डर बेहद खराब फॉर्म में नजर आया है। हालांकि टीम के मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर ने जरुर टीम के लिए अहम रन बनाए है। Karun Nair इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए है। पिछले मैच में भी Karun ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि टीम का गेंदबाजी अटैक इस सीजन  काफी घातक नजर आया है।

 

KAR vs GUJ Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

KAR vs GUJ Playing 11

 

Karnataka Playing 11

 

विकेटकीपर – BR Sarath

बल्लेबाज – Ravikumar Samarth, Dega Nischal,  Karun Nair, Krishnamurthy Siddharth, Pavan Deshpande(Doubt : Devdutt Padikkal)

ऑलराउंडर – Shreyas Gopal

गेंदबाज – Abhimanyu Mithun, Vinay Kumar, Jagadeesha Suchith

 

Gujarat Playing 11

 

विकेटकीप – Dhruv Raval

बल्लेबाज – Priyank Panchal, Manprit Juneja, Bhargav Merai, (Doubt :Kathan D Patel)

ऑलराउंडर -Rujul Bhatt, Roosh Kalaria

गेंदबाज – Piyush Chawla, Chintan Gaja, Hardik Patel (Doubt : Arzan Nagwaswalla)

 

KAR vs GUJ SQUAD

 

Karnataka Squad – Vinay Kumar (c), Sharath BR (wk),Stuart Binny, Abhimanyu Mithun, Krishnamurthy Siddharth, Karun Nair, Ronit More, Dega Nischal, Ravikumar Samarth, Shreyas Gopal, Shishir Bhavane, Pavan Deshpande, Liyan Khan, Mir Kaunain Abbas, Srinivas Sharath (wk),  Prasidh Krishna, Jagadeesha Suchith, Devdutt Padikkal

 

Gujarat squad–  Priyank Panchal (c), Mehul Patel, Rujul Bhatt, Piyush Chawla, Siddharth Desai, Chintan Gaja, Samit Gohel, Manprit Juneja, Rush Kalaria, Kshitij Patel, Bhargav Merai, Arzan Nagwaswalla, Karan Patel, Dhruv Raval

 

KAR vs GUJ Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dhruv Raval बेहतर विकल्प के तौर पर नजर आते है। Dhruv ने  इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली है। वही विकेटकीपिंग में भी उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Karun Nair, Ravikumar Samarth, Dega Nischal, Priyank Panchal, Manprit Juneja सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है। Karun Nair ने पिछले मैच में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Priyank Panchal भी इस सीजन में अच्छी फॉर्म में नजर आए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Rujul Bhatt, Rush Kalaria, Jagadeesha Suchith सबसे बेहतर ऑप्शन होगें.।Jagadeesha ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए  छह विकेट  अपने नाम किए थे। वही Rush Kalaria ने बल्ले और गेंद दोनों से लगातार शानदार प्रदर्शन  किया है। 

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Vinay Kumar, Abhimanyu Mithun, Piyush Chawla, Chintan Gaja बेहतर विकल्प होगें। Chintan Gaja ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Piyush Chawla ने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article