KAR vs SAU Dream11 रणजी टॉफी Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 23, 2019 12:21 pm IST|Updated on: Jan 23, 2019 1:06 pm IST

KAR vs SAU Dream11 Team|कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र

 KAR vs SAU Dream11|Who Will Win Today Match

Bengaluru January 24 at 9:30 AM

 

KAR vs SAU Match Preview

Ranji Trophy के दूसरे सेमीफाइनल में Karnataka की टीम भिड़त Saurashtra से होगा। Karnataka की टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबलें में जहां Rajasthan  की टीम को मात दी थी।

वही,Saurashtra ने UP के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। ऐसे में जब यह दोनों ही टीमों एक दूसरे के आमनें-सामनें होगी तो एक बेहद रोमांचक जंग होने की उम्मीद है।

 

कर्नाटक के पास नौवीं बार चैंपियंन बनने का मौका

Karnataka की बात की जाए तो टीम इस ट्रॉफी को आठ बार अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम इस सीजन भी इतिहास को दोहराना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Manish Pandey की मौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आता है।

Karun Nair ने भी इस सीजन कुछ शानदार पारियां खेली है। वही, K Siddharth और Vinay Kumar ने क्वार्टरफाइनल मुकाबलें में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

टीम की गेंदबाजी इस सीजन बेहद शानदार लय में नजर आयी है। Abhimanyu Mithun और K Gowtham ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। K Gowtham ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

 

सौराष्ट्र के पास है दमदार खिलाड़ी

Saurashtra की टीम का प्रदर्शन इस सीजन जबर्दस्त रहा है। टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबलें में सीजन की सबसे मजबूत नजर आयी UP की टीम को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है।

टीम की बल्लेबाजी पर गौर करें तो Harvik Desai ने क्वार्टर फाइनल की दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वही, टीम के स्टार बल्लेबाज Chetashwar Pujara ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

Jaydev Unadkat ने Saurashtra की गेंदबाजी की अगुवाई शानदार तरीके से की है। पिछले मैच में भी उन्होनें 7 विकेट अपने नाम किए थें। वही, Dhamendrasinh Jadeja ने भी लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

KAR vs SAU Team News

Mayank Aggarwal इस मैच के लिए उपलब्ध होगें। वो इस मैच में खेलते नजर आएंगें।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

KAR vs SAU Playing 11

 

Saurashtra Playing 11

विकेटकीपर : Snell Patel

बल्लेबाज : Sheldon Jackson, Harvick Desai, Chetashwar Pujara, Vishvaraj Jadeja, (Doubt: A Vasavada)

ऑलराउंडर : P Mankad,  Kamlesh Makvana

गेंदबाज : Jaydev Unadkat , Chetan Sakariya, , D Jadeja(Doubt : Hardik Rathod, Chirag Jani)

 

Karnataka Playing 11

विकेटकीपर – Srinivas Sharath

बल्लेबाज – Dega Nischal,  Krishnamurthy Siddharth, Manish Pandey  Karun Nair, Mayank Aggarwal

ऑलराउंडर – Shreyas Gopal, Krishnappa Gowtham

गेंदबाज – Abhimanyu Mithun, Vinay Kumar, Ronit More

 

KAR vs SAU SQUAD

Karnataka Squad  – Manish Pandey(c), Vinay Kumar, Karun Nair, Ravikumar Samarth, Krishnamurthy Siddharth, Dega Nischal, Shreyas Gopal, Stuart Binny, Pavan Despande, Jagadeesha Suchith, Prasidh Krishna, Shishir Bhavane, Ronit More, Abhimanyu Mithun, Sharath BR, Srinivas Sharath.

Saurashtra Squad  – Ravindra Jadeja, Cheteshwar Pujara, Jaydev Shah, Jaydev Unadkat, Chirag Jani, Kamlesh Makvana, Hardik Rathod, Sheldon Jackson, Shaurya Sanandia, Aarpit Vasavada, Dharmendrasinh Jadeja, Avi Barot , Snell Patel, Samarth Vyas, Prerak Mankad, Yuvraj Chudasama, Jay Chauhan, Harvik Desai, Kishan Parmar, Agnivesh Ayachi, Vishvaraj Jadeja, Chetan Sakariya

 

KAR vs SAU Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Snell Patel अच्छे विक्ल्प होगें। Patel ने इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली है। वही, वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते  है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Manish Pandey, Karun Nair, Chetashwar Pujara, Harvik Desai सबसे अच्छे विकल्प होगें। Karun Nair इस  सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए है। वही, Pujara ने क्वार्टर फाइनल की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Shreyas Gopal, Krishnappa Gowtham, P Mankad सबसे अच्छे विकल्प होगें। Gowtham ने पिछले में शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए थें। वही P Mankad ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

 

गेंदबाज – गेंदाबाजी में Jaydev Unadkat, D Jadeja, Abhimanyu Mithun, Vinay Kumar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Unadkat ने इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी उन्होने आठ विकेट चटकाए थें। वही, D Jadeja ने भी पिछले मैच में सात विकेट अपने नाम किए थेँ।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article