KER vs JHA Dream11 Hindi Prediction, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, Team News, Playing 11

Published on: Mar 1, 2019 11:40 am IST|Updated on: Mar 1, 2019 4:39 pm IST

KER vs JHA Dream11 Team|केरला बनाम झारखंड

 KER vs JHA Dream11|Who Will Win Today Match

Krishna March 02 at 9:00 AM

 

 

KER vs JHA Match Preview

Syed Mushtaq Ali Trophy के ग्रुप ए में टॉप पर काबिज Kerala की टीम अपने अगले मुकाबलें में  Jharkhand की टीम से भिड़ेंगी। Jharkhand की टीम का प्रदर्शन भी अबतक टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। Kerala की टीम ने जहां अपने आखिरी मैच में Nagaland की टीम को 10 विकेट से रौंदा था। जबकि Jharkhand की टीम को पिछले मैच में Andhra Pradesh के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

केरला शानदार लय में मौजूद

Kerala की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 5 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की है। जबकि महज एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अपने आखिरी मैच में Nagaland  की टीम को 10 विकेट से मात दी थी। ऐसे में टीम अपने विजयरथ को इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Sachin Baby इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए है। वही, Vishnu Vinod ने भी अपनी उपयोगिता लगातार साबित की है। Vinod ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

 

जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी झारखंड

वही, Jharkhand की टीम को पिछले मैच मे टूर्नामेंट की अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा था। टीम को Andhra Pradesh ने 3 रन से हराया था। ऐसे में टीम अपनी जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Ishan Kisan इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। Ishan अबतक दो शतकीय पारी खेल चुके है। Sourabh Tiwari ने भी पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Jharkhand की गेंदबाजी भी इस सीजन दमदार नजर आयी है। Nadeem ने लगातार टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी उन्होनें महज 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Varun Aaron ने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए जरुर थें। लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए थें।

 

KER vs JHA Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

KER vs JHA Playing 11

 

Kerala Playing 11

विकेटकीपर – M Azharuddeen

बल्लेबाज – Vishnu Vinod, A Karthik, S Baby, Rohan Kunnummal, (Doubt :R Prem)

ऑलराउंडर -V Manoharan

गेंदबाज – S Warrier, Basil Thampi, M Nidheesh, S Midhun

 

Jharkhand Playing 11

विकेटकीपर – Ishan Kishan

बल्लेबाज – Anand Singh, Virat Singh, Saurabh Tiwari, Kumar Deobrat, Ishan Jaggi

ऑलराउंडर -A S Roy

गेंदबाज – Monu Kumar, S Nadeem, R Shukla, V Aaron

 

KER vs JHA SQUAD

Kerala Squad  – Sachin Baby (c), Sandeep Warrier, Vinoop Manoharan, Basil Thampi, MD Nidheesh, Mohammed Azharuddeen (wk), Vishnu Vinod, Daryl Ferrario, Sudhesan Midhun, Jalaj Saxena, Karaparambil Monish, Akshay Chandran, Ponnam Rahul, KM Asif,  Arun Karthik and Rohan Prem.

Jharkhand Squad – Saurabh Tiwari, Ishank Jaggi, Varun Aaron, Shahbaz Nadeem, Rahul Shukla, Ajay Yadav, Kumar Deobrat, Anand Singh, Monu Kumar, Virat Singh, Ishan Kishan(c), Vikash Singh, Ankul Roy, Utkarsh Singh, Nazim Siddiqui.

 

KER vs JHA Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Ishan Kishan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ishan Kishan अबतक टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके है। ऐसे में वो इस मैच में भी बड़ी पारी खेली सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Saurabh Tiwari, Sachin Baby, Vishnu Vinod, Ishank Jaggi सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sachin Baby बेहतर शानदार फॉर्म में मौजूद है। वही, Saurabh Tiwari ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर A S Roy, V Manoharan सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदाबजी में S Warrier, Basil Thampi, M Nideesh, S Nadeem सबसे अच्छे विकल्प होगें। Nadeem ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें।जबकि Nideesh ने भी शानदार गेदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article