KER vs PKT Dream 11 Team टी10 क्रिकेट लीग 2018, Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Nov 20, 2018 5:40 pm IST|Updated on: Nov 21, 2018 10:33 am IST

KER vs PKT Dream 11 Team| केरला नाइट्स बनाम पख्तूंस, टी10 क्रिकेट लीग 2018-19

KER vs PKT Match Predictions | Who Will Win Today’s Match

 

T10 Cricket League 2018

Match Details

Venue Sharjah

Time: 10:15 PM IST

Date: 21 Nov 2018

 

टी10 क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन कल से शुरू हो रहा है. युएई में इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. चूँकि, दस ओवरों के इस खेल में चौके-छक्के खूब लगते हैं. साथ ही मैच में काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिलता है. कल दूसरे मुकाबले में पहले सीजन के विनर केरला नाइट्स का मुकाबला पख्तूंस से होने वाला है. केरला नाइट्स की कप्तानी इयोन मॉर्गन सम्भाल रहे हैं. वहीं, पख्तूंस की कप्तानी पिछले सीजन शाहिद अफरीदी ने की थी.

 

हालांकि, इस बार अफरीदी टीम की कमान संभालेंगे या नहीं? इस पर टीम मैनेजमेंट का खुलासा करना अभी बाकी है. पख्तूंस ने इस बार आरपी सिंह को अपनी टीम में लिया है. तो वहीं, केरला नाइट्स में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, फेबियन एलेन जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं.

 

पख्तूंस को बड़ा झटका

हालाँकि, पख्तूंस को कॉलिन मुनरो के रूप में बड़ा झटका लगा है.  मुनरो टी10 क्रिकेट लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना है. खैर, दोनों ही टीमें काफी मजबूत है. और हर टीम में मैच विनर खिलाड़ी है. लिहाजा, केरला नाइट्स और पख्तूंस के बीच ये मुकाबला हाई-वोल्टेज वाला होगा.

 

KER vs PKT Team News

Niroshan Dickwella ये मैच नहीं खेल पाएंगे. फिलहाल, वह श्रीलंका के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.

Colin Munro पख्तूंस टीम के लिए पूरे सीजन उपलब्ध नहीं होंगे. उन्हें Shafiqullah Shafiq ने रिप्लेस किया है.

 

 

KER vs PKT Playing 11

Kerala Knights: 

विकेटकीपर: Abdul Shakoor

बल्लेबाज: Chris Gayle, Eoin Morgan, Paul Stirling,  Imran Nazir (doubt: Upul Tharanga)

ऑलराउंडर: Kieron Pollard, Fabian Allen ( Doubt: Benny Howell)

गेंदबाज: Sohail Tanvir, Wayne Parnell, Sandeep Lamichhane, Tom Curran (Doubt: Junaid Khan,)

 

Pakhtoons:

विकेटकीपर : Chadwick Walton

 

बल्लेबाज : Colin Ingram, Andre Fletcher, Cameron Delport, Shafiqullah Shafiq

 

ऑलराउंडर: David Willey, Shahid Afridi, Gulbadin Naib ( Doubt: Liam Dawson)

 

गेंदबाज : Mohammad Irfan, Shapoor Zardan, RP Singh (Doubt: Sharafuddin Ashraf, Sohail Khan )

 

T10 CRICKET LEAGUE 2018: CSK को चैंपियन बनाने वाले स्टीफन फ्लेमिंग अब इस टीम के बने कोच

 

KER vs PKT Full Squad

Kerala Knights:

Eoin Morgan, Sohail Tanvir, Kieron Pollard , Paul Stirling,  Dasun Shanaka, Chris Gayle , Junaid Khan , Sandeep Lamichhane, Tom Curran , Fabian Allen , Niroshan Dickwella , Imran Nazir, Benny Howell .

 

Pakhtoons: 

Shahid Afridi, Mohammad Irfan , Liam Dawson, Colin Ingram, David Willey, Colin Munro, Andre Fletcher , Sohail Khan, Sharafuddin Ashraf, Chadwick Walton , Shapoor Zadran, Gulbadin Naib , Cameron Delport, Shafiqullah Shafiq

KER vs PKT Dream 11 Fantasy Team

विकेटकीपर : C Walton का जलवा सीपीएल में देखने को मिला था. जब उन्होंने केसरिक विलियम्स की आँखों को आंखें डालकर एक ही ओवर में 26 रन कूट डाले थे. वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज विकेटकीपर के रूप में फिट बैठता है.

बल्लेबाज : C Gayle टी10 में हिस्सा ले रहे हैं. ये इनका पहला मैच होगा. और उम्मीद करते हैं कि यूनिवर्स बॉस बड़ा धमाका करेंगे. वहीं, E morgan इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.

हालिया श्रीलंका सीरीज में उनकी बल्लेबाजी का जलवा देखने को भी मिला था. इसके अलावा P Stirling ने केरला किंग्स के लिए पिछले सीजन अच्छी बल्लेबाजी की थी. A Fletcher और C delport भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

ऑलराउंडर : K Pollard, D Willey, S Afridi तीनों ही उच्च दर्जे के ऑलराउंडर हैं. पोलार्ड और विली का ये पहला टी10 लीग मैच होगा. जबकि शाहिद अफरीदी ने इस फोर्मेट में भी हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.

गेंदबाज : S Tanvir, S Lamichhane बेहतरीन गेंदबाज हैं. T Curran के रूप में आपके पास एक अव्वल दर्जे का पेसर हो सकता है. वहीं, पख्तूंस की तरफ से M irfan लीड गेंदबाज हैं.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article