KSKS vs BKSP Dream11 Hindi Prediction, ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग, Team News, Playing 11

Published on: Mar 19, 2019 11:45 am IST|Updated on: Mar 19, 2019 12:20 pm IST

KSKS vs BKSP Dream11 Team|खेलाघर समाज कल्याण समिती बनाम बांग्लादेश करीरा शिखा प्रोतिष्ठान

KSKS vs BKSP Dream11|Who Will Win Today Match

Fatullah March 20 at 8:30 AM

 

 

KSKS vs BKSP Match Preview

बांग्लादेश में खेली जा रही Dhaka Premier Division League के 23वें मैच में Khelaghar Samaj Kallyan Samity की भिड़त Bangladesh Krira Shikkha Protisthan से होगी। दोनों ही टीमों के लिए टूर्नामेंट का आगाज कुछ खास नहीं रहा है।

Khelaghar Samaj Kallyan Samity की टीम ने अबतक खेलें अपने तीन मैचों में महज एक में जीत दर्ज की है। जबकि Bangladesh Kria की टीम भी तीन मैचों में एक जीत के साथ पॉइंटस टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद है।

 

हार को भुला बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी खेलाघर समाज

Khelaghar Samaj की बात की जाए तो टीम को अपने आखिरी मैच में Gazi Group के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे मे टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में

टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गयी थी। टीम की ओर से महज Mahidul Islam ही संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थें। Mahidul ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

टीम की गेदबाजों ने हालांकि पिछले मैच में बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। लेकिन स्कोर बोर्ड पर रन नहीं होने के चलते वो टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे थें। Robiul Haque ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थें।

 

जीत से बढा है बांग्लादेश करीरा का मनोबल

Bangladesh Krira की टीम ने अपने आखिरी मैच में Uttara Sporting Club को 20 रनों से मात दी थी। टीम के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते टीम ने यह जीत दर्ज की थी। Sumon Khan ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, Abu Naser ने भी किफयाती गेदबाजी के साथ दो विकेट चटकाए थें।

हालांकि टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में काफी संघर्ष करती नजर आई थी। Mahmudul Hasan Joy को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें थें। Mahmudul ने बल्ले से अहम योगदान देते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी।

 

KSKS vs BKSP Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

KSKS vs BKSP Playing 11

 

Khelaghar Samaj Kallyan Playing 11

विकेटकीपर – Mahidul Islam Ankon

बल्लेबाज – Rafsan Al Mahmud, , Amit Majumder, AL Meneria, Nazimuddin

ऑलराउंडर – Robiyl Islam Robi, Mosaddek Iftekhar

गेंदबाज – Robiul Haque, Irfan Hossain, Tanvir Islam

 

Bangladesh Krira Shikkha Playing 11

विकेटकीपर – Akbar Ali

बल्लेबाज – Ratul Khan, Mahmudul Hasan Joy, Aminul Islam,M Parvez Hossain

ऑलराउंडर – Abdul Kayium, Shamim Hossain

गेंदबाज – Sumon Khan, Abu Naser, Hasan Murad, Mukidul Islam

 

KSKS vs BKSP SQUAD

Khelaghar Samaj Kallyan Squad  – Robiul Islam, Tanvir Islam, Mahidul Ankon, Tanvir Islam, Robiul Haque, Mainul Islam, Amit Majumder, Masum Khan, Rafsan al Mahmud, Nazimuddin and Abdul Halim

Bangladesh Krira Shikkha SQUAD – Shamim Patwari, Akbar Ali, Parvez Emon, Mahmud Hasan, Mukidul Islam, Sumon Khan, Aminul Islam, Ratul Khan, Hasan Murad and Nawshad Iqbal

 

यह भी पढ़े – IPL 2019 से पहले सभी चोटिल हुए खिलाड़ियों पर डालियें एक नजर, जो टीम के लिए बने हैं सरदर्द

 

KSKS vs BKSP Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Mahidul Islam सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mahidul ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Rafsan Al Mahmud, Aminul Islam, Mahmudul Hasan, Ratul Khan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Aminul Islam अकेले दम पर मैच का रुख  पलटने का दम रखते है। वही, Ratul Khan भी बल्ले से अहम योगदान देे सकते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Abdul Kayium, Shamim Hossain, Robiyl Islam Robi सबसे अच्छे विकल्प होेगें। तीनों ही खिलाडी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेदबाजी में Sumon Khan, Abu Naser, Robiul Haque सबसे अच्छे विकल्प होगें। Robiul Haque ने पिछले मैच मे शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Sumon Khan ने भी बढिया गेंदबाजी की है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article