Published on: Apr 21, 2019 9:24 pm IST|Updated on: Apr 21, 2019 3:41 pm IST
CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के 20वें मैच में Knights की टीम का आमना सामना Cape Cobras से होगा। Cape Cobras की टीम को अपने आखिरी मैच में Warriors के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। वही, Knights की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशानजक रहा है। टीम को 6 मुकाबले खेलने के बाद भी अबतक पहली जीत की तलाश है।
Cape Cobras की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 6 मैचों में से 4 में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पिछले मैच में जरुर टीम को Warriors के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Warriors के खिलाफ टीम का टॉप ऑर्डर ज्यादा कुछ नहीं कर सका था। David Bedingham ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन वो अपनी पारी को तब्दील नहीं कर सके थें। George Linde ने जरुर 27 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने Warriors के खिलाफ आखिरी मैच में जबर्दस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Vernon Phiander ने गेंद से कहर बरपाते हुए महज 23 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।
Knights की टीम इस सीजन बेहद संघर्ष करती नजर आयी है। टीम ने अबतक खेले अपने 6 मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं की है। ऐसे में इस मैच में टीम को अपनी पहली जीत की तलाश होगी। Knights का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढा था।
टीम की बल्लेबाज इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके है। Petrus van Biljon, Andries Gous जैसे बल्लेबाजों का बल्ला अबतक बेहद खामोश रहा है। वही, गेंदबाजी में भी Gerald Coetzee और Ryan McLaren के अलावा टीम के अन्य गेंदबाज रनों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे है।
Venue – Mangaung Oval, Bloemfontein
Date&Time – 22 April, 6:00 PM
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
Knights Playing 11
विकेटकीपर –
बल्लेबाज –
ऑलराउंडर –
गेंदबाज –
Cape Cobras Playing 11
Knights Squad –
Cape Cobras Squad –
यह भी पढ़े – RCB vs CSK IPL 2019 preview: Can Kohli’s men stun another show against CSK?