Published on: Feb 24, 2019 3:33 pm IST|Updated on: Feb 24, 2019 3:33 pm IST
World Cup Asia Qualifier के 18वें मैच में Kuwait की टीम का सामना Hong Kong की टीम से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद निराशानजक रहा है। दोनों ही टीमों को अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी।
Kuwait की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन अबतक बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को अपने आखिरी मैच में Thailand के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी टीम के लिए सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है। आखिरी मैच में भी Kuwait की पूरी टीम महज 38 रनों पर ढेर हो गई थी। ऐसे में टीम इस मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
टीम की गेंदबाजी भी टूर्नामेंट में कुछ खास प्रभाव डालती नजर नहीं आयी है। हालांकि बल्लेबाजों ने टीम के गेंदबाजों को खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं दिया है। टीम पूरे टूर्नामेंट में एक दफा भी 100 के आंकडें को नही छू सकी है।
वही, Hong Kong की टीम भी अपनी पहली जीत की तलाश में है। टीम को अपने आखिरी मैच में Nepal के हाथों हार का सामना करना पडा था। टीम ने अबतक चार मैच खेलें है। जिसमें चारों ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। खासतौर पर टीम की बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहद निराश किया है। पिछले मैच में भी टीम 20 ओवर में महज 62 रन ही बोर्ड पर लगा सकी थी। Hong Kong की आधी टीम ढ़हाई का आंकडा भी नहीं छू सकी थी।
वही, टीम की गेंदबाजी भी पूरे टूर्नामेंट में बेहद फीकी नजर आयी है। आखिरी मैच में Titmuss ने जरुर महज 9 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। लेकिन टीम की अन्य गेदबाज कुछ खास नहीं कर सकी है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Kuwait Women Playing 11
विकेटकीपर :Khadija Khalil
बल्लेबाज : SL Gomez, Zeefa Jilani, Priyada Murali, Iqra Ishaq (Doubt :Mahnoor Mahmood)
ऑलराउंडर : Maryam Omar (c), Anma Tariq, Mariamma Hyder,
गेंदबाज : Maryyam Ashraf, Madeeha Zuberi,Maria Jasvi
Hong Kong Women Playing 11
विकेटकीपर – J Davies
बल्लेबाज – Bella Poon, Y Daswani
ऑलराउंडर – K Chan, J Titmuss, YS To
गेंदबाज – M Hill, Chan ka Man, Ruchitha Venkatesh, M Yousaf, Hung Ying Ho
Kuwait Women Squad – Maryam Omar (C), Kadija Khalil, Mariamma Hyder, Amna Sharif Tariq, Sabreen Zaki, Iqra Ishaq, Maryyam Ashraf, Maria Jasvi, Siobhan Gomez, Mofida Banu Ghudu Saheb Kocchargi, Mahmoor Mahmood, Zeefa Jilani, Priyada Murali, Madeeha Zuberi
Hong Kong Women Squad – Mariko Hill (C), Ka Ying Chan, Jenefer Davies, Yee Shan To, Yasmin Daswani, Bella Bo Yee Poon, Ruchitha Venkatesh, Hung Ying Ho, Ka Man Chan, Jamine Titmuss, Marina Lamplough, Mehreen Yousaf, Mei Wei Siu, Maryam Bibi.
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर J Davies बेहतर विकल्प होगी। Davies ने टूर्नामेंट में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए है। ऐसे में वो इस मैच में अहम पारी खेल सकती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Bella Poon, Y Daswani, Priyada Mural सबसे अच्छे विकल्प होगें। Y Daswani अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखती है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Maryam Omar, J Titmuss सबसे अच्छे विकल्प होगें। Titmuss ने पिछले मैच में बढ़िया गेदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में M Hill, Chan ka Man, Maryyam Ashraf, Madeeha Zuber सबसे अच्छे विकल्प होगें। M Hill ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।