Published on: Jan 23, 2019 3:36 pm IST|Updated on: Jan 23, 2019 3:36 pm IST
KUW vs SAU Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Al Amerat Cricket Ground, Oman
Date & Time : 24 Jan 2019, 11:00 AM IST
वेस्टर्न रीजन टी20 अब अपने अंतिम पड़ाव में है. दो मैच खेले जाने हैं. और इसके बाद फाइनल भी हो जाएगा. ये सब 24 घन्टों के अंतराल में ही होगा. जी हाँ, कल सुबह कुवैत और सऊदी अरब की टीम आपस में भिड़ने वाली है. जबकि दूसरे और अंतिम लीग स्टेज मैच में बहरीन का मुकाबला कतर से होगा.
राउंड रोबिन के आधार टॉप की दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. कुवैत की टीम भी इस रेस में शामिल है. कुवैत ने पिछले तीन मुकाबलों में दो जीत हासिल की है. और एक मैच में कतर के खिलाफ टीम को हार मिली थी.
पिछले मुकाबले में कुवैत ने बहरीन की टीम को सात विकेट से धो डाला. इस मैच में बहरीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
जवाब में कुवैत ने भी तीन विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस हाई-स्कोरिंग मैच में कुवैत के लिए रविजा संदारुवान ने 59 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली.
दूसरी ओर, सऊदी अरब ने भी तीन मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ एक मर्तबा ही जीत मिल पाई है. लगातार दो मैच हारने के बाद सऊदी अरब ने मालदीव को छह विकेटों से हराया.
इस मैच में मालदीव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए. जवाब में सऊदी अरब ने इबरार उल हक़ की धुआंधार 49 रनों की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया.
Stay Tuned
Kuwait :
Mohammad Ameen (c), Ali Zaheer, Arjun Makesh, Deepak Muralidaran, Diju Xavier, Fiaz Ahmed, Hamoud Jandu, Haroon Shahid, Imran Ali, Kashif Sharif, Pradip Wasantha, Ravija Sandaruwan, Usman Waheed, Yasir Butt
Saudi Arabia:
Shoaib Ali(c), Abbas Saad Abdullah Alnadwi, Ibrar ul Haq, Usman Ali, Muhammad Hamuyan, Muhammad Abu Huraira, Malik Muhammad Naeem, Muhammad Nadeem, Shamsudheen Englam Purat, Abdul Wahid, Sajid Imran, Cheema, Mohammad Ibrahim Khan, Faisal Khan, Mohamed Nawazish Jezuli
विकेटकीपर :
बल्लेबाज :
ऑलराउंडर :
गेंदबाज :
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड को हराने के पीछे टीम इंडिया के रहे ये 3 हीरो