LEI vs DUR Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11

Published on: Apr 18, 2019 5:09 pm IST|Updated on: Apr 19, 2019 12:29 pm IST

LEI vs DUR Dream 11 Hindi Prediction | लीसेस्टरशायर बनाम डरहम 

LEI vs DUR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

 

Royal London ODI Cup 2019

Venue: Riverside Ground, Chester-le-Street

Date & Time: 19 April 2019, 3:30 PM IST

 

LEI vs DUR  Match Preview

डरहम ने रॉयल लंदन वनडे कप में जीत के साथ आगाज किया है. नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ हुए इस मैच में डरहम को 72 रनों की जीत मिली. डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 342 रन बनाए.

छा गये बैनक्रॉफ्ट-रिचर्डसन 

टीम की ओर से कप्तान कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 151 रनों की शानदार पारी खेली. तो, माइकल रिचर्डसन ने 96 गेंदों पर 102 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज स्कॉट स्टील ने 68 रनों का योगदान दिया. जवाब में नॉर्थम्पटनशायर की पूरी टीम 270 रनों पर सिमट गयी. डरहम के गेंदबाज मैटी पॉट्स ने चार विकेट झटके. जबकि सलीसबरी को तीन विकेट मिले.

लीसेस्टरशायर को मिली शर्मनाक हार 

आपको बता दें, डरहम का अगला मैच लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेला जाएगा. जिन्हें यॉर्कशायर के खिलाफ 213 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.  इस मैच में यॉर्कशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 379 रन बनाए. यॉर्कशायर के बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने लगातार तीसरा शतक जमाया. वहीं, हैरी ब्रूक के बल्ले से भी शतकीय पारी निकली.

फ्लॉप हुए टीम के सारे बल्लेबाज 

इसके जवाब में लीसेस्टरशायर की पूरी टीम 166 रनों पर ही सिमट गयी. सारे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. सिर्फ मार्क कोस्ग्रोव ने 40 रनों का आंकड़ा पार किया. कप्तान पॉल होर्टन ने 26 रन बनाए. तो वहीं, आरोन लिली ने 25 रनों का योगदान दिया.

पिलनस के आगे बेबस हुए बल्लेबाज 

लीसेस्टरशायर के गेंदबाज टॉम टेलर ने इस मैच में तीन विकेट हासिल किये. दूसरी ओर, यॉर्कशायर के गेंदबाज मैट पिलनस ने सर्वाधिक पांच विकेट झटककर लीसेस्टरशायर के बल्लेबाजों के कमर तोड़ दिए. खैर, देखने वाली बात होगी कि डरहम के खिलाफ लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज इस मैच में वापसी कर पाते हैं या नहीं?

 

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस युवा तेज गेंदबाज ने बनाई टीम में जगह

 

LEI vs DUR Team News

लीसेस्टरशायर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

डरहम ने भी अपनी टीम में कोई फेरबदल नहीं किया है.

प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव की कोई संभावना नहीं है.

 

LEI vs DUR Playing 11

Leicestershire :

विकेटकीपर: L Hill

बल्लेबाज : P Horton, H Dearden, M Cosgrove, C Ackerman

ऑलराउंडर: A Lilley, A Ali

गेंदबाज: T Taylor, Will Davis, C Wright, G Griffiths

 

Durham :

विकेटकीपर: C Bancroft

बल्लेबाज: G Clark, S Steel, A Lees, M Richardson

ऑलराउंडर:  J Burnham, B Raine

गेंदबाज: M Potts, M Salisbury, B Carse, L Trevaskis

 

LEI vs DUR Squad

Leicestershire :

Harry Dearden, Paul Horton(c), Arron Lilley, Mark Cosgrove, Lewis Hill(w), Aadil Ali, Tom Taylor, Will Davis, Chris Wright, Gavin Griffiths, Colin Ackermann, Dieter Klein, Ben Mike, Callum Parkinson

Durham :

Graham Clark, Scott Steel, Alex Lees, Cameron Bancroft(w/c), Michael Richardson, Liam Trevaskis, Ben Raine, Jack Burnham, Brydon Carse, Matty Potts, Matt Salisbury, Gareth Harte, James Weighell

 

LEI vs DUR Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : C Bancroft ने डरहम के लिए खेलते हुए अपने पहले मैच में 151 रन ठोक दिए. आप बैनक्रॉफ्ट को कप्तान भी बना सकते हैं. सलामी बल्लेबाज हैं और विकेटकीपिंग करते हैं. तो फैंटसी अंक दोनों तरफ से आप अर्जित कर सकते हैं.

बल्लेबाज : M Richardson ने भी पिछले मैच में शतक जमाया है. G Clark ओपन करते हैं. इसलिए, हमने चुना है. वहीं, L Trevaskis निचले ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं. पिछले मैच में दो विकेट भी इन्होंने चटकाए थे.

उधर, लीसेस्टरशायर से M Cosgrove और कप्तान P Horton को टीम में रखें. टॉप ऑर्डर बैट्समैन होने के साथ-साथ अनुभवी हैं. पहले मैच में कोस्ग्रोव ने 42 रन बनाए थे. वहीं, होर्टन 26 रन ही बना सके थे.

ऑलराउंडर : A Ali और S Steel को लिया जा सकता है. स्टील ने नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे. आदिल अली अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी हैं.

गेंदबाज : T Taylor ने पहले मैच में तीन विकेट झटके. M Potts ने चार विकेट हासिल किये तो M Salisbury को तीन विकेट मिले.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article