Published on: May 5, 2019 11:00 pm IST|Updated on: May 6, 2019 12:25 pm IST
पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर चल रही Leicestershire की टीम Royal London Oneday Cup के अपने अगले मुकाबले में Warwickshire से भिड़ेंगी। Leicestershire की टीम को अपने आखिरी मैच में Northamptonshire के हाथों 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वही, बारिश से प्रभावित मैच में Warwickshire ने Lancashire की टीम को 5 विकेट से मात दी थी। ऐसे में टीम इस मैच में भी अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी। जबकि Leicestershireकी टीम को सीजन की अपनी दूसरी जीत की तलाश होगी।
Warwickshire की टीम का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 7 मैचों में से महज 2 में जीत दर्ज की है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Sam Hain ने Lancashire के खिलाफ शानदार नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी। जबकि Liam Banks ने 61 रनों का योगदान दिया था। इन दोनों बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी
वही, गेंदबाजी में Alex Thomson ने अपने 10 ओवर में महज 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Oliver Hannon-Dalby ने 2 विकेट झटके थे।
Leicestershire की टीम को अपने आखिरी मैच में Northamptonshire के हाथों 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने अबतक खेले अपने 7 मैचों में से महज 1 में जीत दर्ज की है।
इस सीजन टीम का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास नहीं कर सका है। Colin Ackermann ने टीम की ओर से 62 गेंदों में 40 रन बनाए थे। जबकि Ben Mike ने महज 29 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
Leicestershire की गेंदबाजी में Mohammad Abbas ने बढिया गेंदबाजी करते हुए 55 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Dieter Klein ने अपने 10 ओवर में 52 खर्च करके 1 विकेट हासिल किया था।
Venue – Grace Road, Leicester
Date&Time – 6th May 2019, 3:30 PM
लीचेस्टरशायर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
वार्विकशायर ने टीम का ऐलान कर दिया है.
Chris Woakes, D Sibley इस मैच में वार्विकशायर के लिए नहीं खेलेंगे.
Leicestershire Playing 11
Mark Cosgrove, Ateeq Javid, Lewis Hill (wk), Colin Ackermann (c), Tom Taylor, George Munsey, Dieter Klein, Mohammad Abbas , Harry Dearden, Callum Parkinson, Ben Mike
Warwickshire Playing 11
Jeetan Patel (c), Oliver Hannon-Dalby, Sam Hain, Will Rhodes, Alex Mellor (wk), George Panayi, Liam Banks, Ed Pollock, Alex Thomson, Brookes, Yates
Leicestershire Squad –
Ackermann (capt), Abbas, Cosgrove, Dearden, Hill (wk), Javid, Klein, Mike, Munsey, Parkinson, Swindells, Taylor, Wright.
Warwickshire Squad –
SQUAD | Here’s your Bears squad for tomorrow’s clash against the ?.?#YouBears pic.twitter.com/TYhxgsVgUx— Warwickshire CCC ? (@WarwickshireCCC) May 5, 2019
SQUAD | Here’s your Bears squad for tomorrow’s clash against the ?.
?#YouBears pic.twitter.com/TYhxgsVgUx
— Warwickshire CCC ? (@WarwickshireCCC) May 5, 2019
यह भी पढ़े – MI vs KKR DREAM11 GRAND LEAGUE TEAM | Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders IPL 2019
Warwickshire :
S Hain ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 385 रन बनाए हैं.
A Thomson ने 9 विकेट लेने के अलावा 215 रन भी ठोके हैं.
G Panayi ने चार विकेट हासिल किये हैं. प्रदर्शन इनका खराब है तो मत ही लीजियेगा.
L Banks ने औसत बल्लेबाजी की है. 7 मैचों में 212 रन बनाए हैं.
J Patel ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए हैं.
H Brookes को टीम में शामिल कर सकते हैं. 5 मैचों में 8 विकेट इनके नाम है.
Leicestershire
C Ackerman ने 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले हैं. कप्तान के लिए सेफ चॉइस रहेंगे एकरमैन.
H Dearden ने 235 और L Hill ने 233 रन बना चुके हैं.
T Taylor ने 144 रन बनाए के अलावा 5 विकेट चटकाए हैं.
D Klein के नाम 9 विकेट दर्ज है.
ये नहीं देखा तो क्या देखा…
https://www.youtube.com/watch?v=OcgDdvhR-74