LL VS WS DREAM 11 PREDICTION वूमेन सुपर T20 लीग TEAM NEWS, PLAYIMG 11

Published on: Aug 14, 2018 6:05 pm IST|Updated on: Aug 14, 2018 9:38 pm IST


Loughborough Lightning और Western Storm की टीम वूमेन सुपर T20 लीग के अगले महत्वपूर्ण मुकाबले में एक दूसरे के सामने होंगी। यह मुकाबला बुधवार, 15 अगस्त को Edgbaston मैदान पर खेला जाएगा।

Western Storm इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। इस टीम ने अब तक खेले 8 मुलाबले में से 6 मुकाबले जीते हैं जिसमें से 5 जीत पिछले 5 लगातार मैचों में हासिल किया है। इस समय यह टीम इस ज़बर्दस्त प्रदर्शन के बल पर ही इस टूर्नामेंट के पॉइंट टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है। पिछले 5 मैच में लगातार जीत हासिल करने के बाद टीम की नज़र इस लय को बरकरार रखते हुए छठी जीत दर्ज करने पर होगी।

दूसरी ओर Loughborough Lightning भी इस समय बेहतरीन फ़ॉर्म में है ऐसे में दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर का होना तय है। इस समय Lightning की टीम पॉइंट टेबल में टेबल टॉपर Storm से केवल 3 अंक पीछे हैं। इसने भी अपने पिछले 5 मुकाबले में से 4 मैच में जीत हासिल किया है।

 

LL VS WS TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

LL VS WS PLAYING 11

Loughborough Lightning

विकेटकीपर: Amy Ellen Jones

बल्लेबाज़: Rachael Haynes, Elyse Villani, Georgia Adams

ऑलराउंडर: Sophie Devine, Georgia Elwiss

गेंदबाज : Jenny Gunn, Kirstie Gordon, Linsey Smith, Sarah Glenn, Lucy Higham,

 

Western Storm

विकेटकीपर: Rachel Priest

बल्लेबाज़ : Heather knight, Smriti Mandhana

ऑलराउंडर : Stafanie Taylor, Sophie Luff, Fran Wilson, Naomi Dattani

गेंदबाज: Anya Shrubsole, Freya Davies, Danielle Gibson, Claire Nicholas

 

LL VS WS DEAM 11 KEY PLAYERS

Loughborough Lightning

• इस टीम की ओर से Sophie Devine एक मात्र बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 200 से अधिक रन बनाए हैं।

• गेंदबाज़ी में Devine, Gunn और Gordon ने अच्छा काम किया है।

 

Western Storm

• Smriti Mandhana पहले मैच से ही छाई हुई हैं और अब तक 387 रन बना चुकी हैं।

• Storm टीम की ओर से अब तक सफल गेंदबाज Nicholas और Davies रही हैं। इन दोनो के नाम 6 – 6 विकेट दर्ज हैं।

 

LL VS WS DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article