Published on: Dec 17, 2018 11:02 pm IST|Updated on: Dec 18, 2018 10:50 am IST
Lp vs kk Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue: Tribhuvan University International Cricket Ground, Kirtipur
Time-Table: Dec 18 2018, 12:45 PM IST
ललितपुर पैट्रिओट्स बनाम काठमांडू किंग्स के बीच कल पहला क्वालीफायर एवरेस्ट प्रीमियर लीग अपने तीसरे संस्करण के रूप में खेला जाएगा.
आपको बता दें ललितपुर पैट्रिओट्स अभी तक पांच मुकाबले में से चार मैच जीत कर 8 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि काठमांडू किंग्स को जीत और अंक की समान संख्या के साथ दूसरे स्थान पर जगह दी गई हैं.
दोनों टीमें पहले से ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जबकि बिरतनगर योद्धाओं और चितवन टाइगर्स शेष एक स्थान के लिए दौड़ में हैं.कल किंग्स का सामना पैट्रिओट्स से होगा .
आपको बता दें, ललितपुर पैट्रिओट्स अभी अच्छी लय में हैं सोमवार को खले गए मैच में ललितपुर ने भैरहावा ग्लेडिएटर को छह विकेट से हराया था. और साथ ही एवरेस्ट प्रीमियर लीग में अपनी चौथी सीधी जीत दर्ज की.
किंग्स, जो वर्तमान में तीसरे स्थान पर हैं, वो जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे.और साथ ही तालिका के शीर्ष पर आने की जद्दोजहत कर सकते हैं, यदि यहां योद्धा मैच हार जाते हैं, तो वो अंक तालिका के दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.
हमारे साथ बने रहे.
LALITPUR Squad :
Kathmandu Squad :
Sompal Kami, Kevin O’Brien, Siddhant Lohani, Amar Singh Routela, Raju Rijal, Sagar Pun, Samsad Sheikh, Jitendra Mukhiya, Bikram Bhushal, Rohan Mustafa, Naresh Budayair, Puran Vishwakarma, Amit Shrestha, Nitesh Thapa
LP Playing 11:
विकेटकीपर : J Kolsawal
बल्लेबाज : K Bhurtel, Pawan Sarraf, Sonu Tamang, G Malla, Sandeep Jhora
ऑलराउंडर: YS Karki, GY Tomar
गेंदबाज : Rashid Khan, LN Rajbanshi, Sunny Patel
KK Playing 11:
विकेटकीपर : R Rijal
बल्लेबाज : NB Budayair, S Lohani, A Shrestha, R Mustafa
ऑलराउंडर : K O’Brien, AS Routela, Sagar Pun
गेंदबाज : JK Mukhiya, Samsad Sheikh, P Sahu, BH Bhushal
विकेटकीपर : JA Kolsawala को प्राथमिकता देना चाहूँगा. अब तक वह पांच मुकाबलों में 124 बनाए हैं.
बल्लेबाज : P Sarraf, S Jora ललितपुर टीम से बेस्ट हैं. तो S Pun और A Shrestha काठमांडू किंग्स की तरफ से ले सकते हैं.
ऑलराउंडर : K O’ Brien और R Mustafa बड़े मैच विनर प्लेयर हैं. लिहाजा, आप इन दोनों में से किसी एक को कप्तान भी बना सकते हैं.
गेंदबाज : P Sahu, S Patel और R Khan Jr को गेंदबाज के तौर पर चुन सकते हैं.
AUS vs IND: चोट के कारण यह भारतीय बल्लेबाज टेस्ट सीरीज से बाहर