Published on: Mar 16, 2019 6:00 pm IST|Updated on: Mar 17, 2019 11:02 am IST
Zimbabwe में खेली जा रही टी20 लीग में तीसरे पोजिशन के मुकाबलें में Mashonaland Eagles की टीम का सामना Mid West Rhinos से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है।
Mashonaland की टीम ने जहां 5 मैचों में 2 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है। जबकि Mid West Rhinos की टीम इतने ही मैचों में 2 जीत के साथ चौथे पर काबिज है। टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
Mashonaland Eagles की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने पांच मैचों में 2 में जीत दर्ज की है। जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वही, एक मैच बेनतीजा रहा है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो C Zhuwao ने टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, विकेटकीपर बल्लेबाज Mutumbani भी रंग में नजर आए है।
गेंदबाजी में Trevor Garwe ने बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Ngarava, Mambo ने किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौकों पर विकेट भी चटकाए है।
Mid West Rhinos की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को टूर्नामेंट में एक दफा Mashonaland Eagles के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इस मैच में उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी है। ऐसे मे इस मैच में टीम अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
वही, टीम की गेंदबाजी भी इस सीजन काफी फीकी नजर आयी है। Madziva, CT Mumba जैसे गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सकें है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Mashonaland Eagles Playing 11
विकेटकीपर : R Chakabva
बल्लेबाज :B Mudzinganyama, Elton Chigumbura, C Zhuwawo, T Muskanada
ऑलराउंडर :T Garwe, P Mambo
गेंदबाज : R Ngarva, F Akram, R Magarira, D Jakiel
Mid West Rhinos :
विकेटकीपर : P Moor
बल्लेबाज: PS Masvaure, S Mire, V Sibanda, RP Burl
ऑलराउंडर: A Moor, N Madziva, TS Chisoro,
गेंदबाज : B Mavuta, K Jarvis, CT Mumba
Mashonaland Eagles Squad – C Zhuwao, TS Kamunhukamwe, BS Mudzinganyama, R Mutumbami, CT Mutombodzi (c), E Chigumbura, D Jakiel, R Ngarava, R Magarira, PT Mambo, TN Garwe, C Chakabva, T Musakanda, P Mambo, F Akram
Mid West Rhinos Squad – PS Masvaure, SF Mire, V Sibanda, P Moor, RP Burl, AJ Moor, N Madziva, TS Chisoro, B Mavuta KM Jarvis, CT Mumba, S Handirisi, M Chinouya
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर P Moor बेहतर विकल्प होगें। Moor ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। ऐसे में वो इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में S Mire, R Burl, P Masavaure, C Zhuwawo सबसे अच्छे विकल्प होगें। S Mire ने टूर्नामेंट में बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Burl ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर T Garwe, T Chisoro, N Madziva सबसे बेहतर विकल्प होगें। T Garwe ने अबतक टूर्नामेंट में 6 विकेट चटकाए है। जबकि Chisoro भी गेंद से कारगर साबित हुए है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में B Mavuta, K Jarvis, D Jakiel, R Ngarva सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। B Mavuta इस मैच में गेंदबाज के तौर पर काफी अहम रोल अदा कर सकते है। वही, k jarvis भी अहम मौकों पर विकेट दिलाने में सक्षम है।