MID VS ESS DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 15, 2018 5:47 pm IST|Updated on: Aug 15, 2018 5:47 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

गुरुवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लिश T20 ब्लास्ट के अगले मुकाबले में Middlesex की टीम का सामना ESSEX Eagle की टीम से होगा। इस मैच में दोनो टीम के हार या जीत से कोई फर्क नही परने वाला है क्यों की दोनो टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड के दौर से बाहर हो चुकी है। अब ऐसे में दोनो टीमें बिना हार जीत की चिंता के इस मैच में उतरेगी।

Middlesex के लिए इस साल का सीज़न काफी बुरा साबित हुआ है। इस सीज़न को Middlesex की टीम हर हाल में भुलाना चाहेगी। Middlesex ने अपने 12 मुकाबले अबतक खेल लिए हैं और सिर्फ 2 मुकाबले ही जीतने में कामयाब हो पाया है। अधिक्तर मौकों पर मिली हार के कारण टीम पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर चल रही है। अब जब टीम इस मुकाबले में उतरेगी तो कम से कम इस मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट से वापस जाना चाहेगी।

दूसरी ओर Essex Eagle की स्तिथि भी Middlesex की ही तरह है। Middlesex ने जहां 2 मुकाबले जीतें हैं तो Eagle के नाम मात्र 1 मैच में ही जीत हासिल कर पाया है जबकि इसने भी क2 मुकाबले खेले हैं। हालांकि 1 मैच ही जितने के बावजूद इसके 2 अंक middlesex से अधिक हैं क्यों की इसके तीन मैच रद्द भी हुए हैं जिस कारण अंको के बंटवारे होने से Eagle के अंक middlesex से 2 अधिक हैं। Eagle की भी किशिश जीत दर्ज करने की होगी।

लॉर्ड्स के विकेट की बात करें तो इस मैदान पर T20 मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता रहा है। इस मैच में भी कुछ ऐसी ही टक्कर देखने को मिल सकती है।

 

 

MID VS ESS TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

MID VS ESS PLAYING 11

प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

MID VS ESS DREAM 11 KEY PLAYERS

Middlesex

• Paul Stirling
• Fuller

 

Essex Eagle

• Varun Chopra
• Adam Zampa

 

MID VS ESS DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

Previous Article
Next Article