Published on: Apr 24, 2019 11:05 pm IST|Updated on: Apr 25, 2019 11:43 am IST
Royal London Oneday Cup के 25वें मैच में Surrey की टीम का आमना सामना Middlesex से होगा। Surrey की टीम ने जहां अपने पिछले मुकाबले में Essex की टीम को मात दी थी। वही, Middlesex को अपने आखिरी मैच में Hampshire के हाथों 119 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि Surrey की टीम अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेगी।
Surrey की बात क जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने टूर्नामेंट का आगाज लगातार दो हार के साथ किया था। लेकिन पिछले मैच में टीम ने शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी की है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Ben Foakes ने पिछले मैच में शानदार 82 रनों की पारी खेली थी। जबकि कप्तान Rory Burns ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वही, गेंदबाजी में Morne Morkel और Liam Plunkett ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Gareth Batty ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
Middlesex की टीम को अपने आखिरी मैच में Hampshire के हाथों 119 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। दमदार बल्लेबाजों से सजा Middlesex का बल्लेबाजी क्रम Hampshire के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखेर गया था।
टीम की ओर से Eoin Morgan ने सबसे अधिक 41 रन बनाए थे। गेंदबाजी में Tom Helm को छोड़ कर टीम के अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। Tom Helm ने जरुर 5 विकेट अपने नाम किए थे।
Venue – Kennington Oval, London
Date&Time – 25th April, 3:30 PM
Ross Taylor Middlesex की टीम से जुड़ गए है। वो इस मैच में खेलते नजर आएगे।
Dean Elgar Surrey की टीम से खेलते नजर आएंगे।
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
Middlesex Playing 11
विकेटकीपर: John Simpson
बल्लेबाज: Dawid Malan, E Morgan, Ross Taylor, S Eskenazi
ऑलराउंडर : P Stirling, Tom Helm, G Scott
गेंदबाज: T Murtagh, N Sowter, S Finn
Surrey Playing 11
विकेटकीपर: Ben Foakes
बल्लेबाज: M Stoneman, R Burns, ,D Elgar, W Jacks
ऑलराउंडर: J Clark, R Patel
गेंदबाज: M Morkel, T Curran, G Batty, L Plunkett
Middlesex Squad – Dawid Malan, Stephen Eskinazi, Steven Finn, Tom Helm, Max Holden, Eoin Morgan, Tim Murtagh, Toby Roland-Jones, George Scott, John Simpson, Nathan Sowter, Paul Stirling, Ros Taylor
Surrey Squad – Burns, Batty, Clark, Elgar, Foakes, Jacks, Mckerr, Meaker, Morkel, Patel, Plunkett, Smith, Stoneman, Van Den Bergh
यह भी पढ़े – KTS vs DOL Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैंलेंज 2019, Team News, Playing 11