Published on: Jan 9, 2019 3:40 pm IST|Updated on: Jan 9, 2019 5:49 pm IST
MS-W vs BH-W Match Prediction | Who Wil Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2019
Match Details:
Venue: Junction Oval, Melbourne
Date & Time : 10 Jan 2019, 8:20 AM IST
महिला बिग बैश लीग के प्लेऑफ राउंड में जाने के लिए अगर मेलबर्न स्टार्स को अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी है. तो ब्रिसबेन हीट को हर हाल में हराना होगा. मेलबर्न स्टार्स और ब्रिसबेन हीट के बीच कल जंक्शन ओवल में मैच खेला जाएगा.
इससे पहले भी एक बार दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में भिड़ चुकी है. जहाँ ब्रिसबेन हीट ने स्टार्स पर 10 विकेटों की बड़ी जीत हासिल की थी. उधर, प्लेऑफ में पहुँचने के लिए ब्रिसबेन हीट को सिर्फ एक और मैच जीतने की दरकार है.
टीम ने अब तक 12 मुकाबलों में सात जीत की मदद से 14 अंक अर्जित किये हैं. वहीं, रेनेगेड्स के इतने ही मैचों में 13 अंक है. स्टार्स और मेलबर्न के पास दो-दो मुकाबले शेष बचे हैं. और इन दोनों मौकों पर अगर स्टार्स की टीम जीत दर्ज करती है. तो प्लेऑफ में जाने के चांसेज काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे.
हालांकि, बाकी टीमों के मैच के परिणाम को भी ध्यान में रखना होगा. चूँकि, पर्थ स्कोर्चर्स के इस समय 12 अंक है. और उन्हें भी दो मैच खेलने हैं. कुल मिलाकर, कहा जाए तो ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के लिए ये ‘करो या मरो’ मैच है. एक जीत दोनों टीमों को टूर्नामेंट में जिंदा रखेगी.
मेलबर्न स्टार्स ने अपनी टीम को एक बदलाव किया है. G Elwiss को हटाकर K Martin को टीम में लाया है.
Brisbane Heat:
Sune Luus, Jess Jonassen, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Grace Harris, Laura Wolvaardt, Jemma Barsby, Kirby Short, Sammy-Jo Johnson, Haidee Birkett, Laura Harris, Georgia Prestwidge, Josephine Dooley, Charli Knott
Melbourne Stars :
Kristen Beams (C), Mignon du Preez, Nicole Faltum, Holly Ferling, Nicola Hancock, Alana King, Lizelle Lee, Katie Mack, Katey Martin, Erin Osborne, Chloe Rafferty, Angela Reakes, Annabel Sutherland
Brisbane Heat :
विकेटकीपर : Beth Mooney
बल्लेबाज : Kirby Short (c), J Dooley, Sune Luus, Laura Harris
ऑलराउंडर : G Harris, J Jonassen,Sammy-Jo Johnson
गेंदबाज : D Kimmince, J Barsby, G Prestwidge
Melbourne Stars
विकेटकीपर : Nicole Faltum
बल्लेबाज : Lizelle Lee, Katie Mack, Katie Martin, A Reakes, M Preez
ऑलराउंडर : A Sutherland, E Osborne (c)
गेंदबाज : Nicola Hancock, Holly Ferling, Alana King
टीम 1 :
कप्तान : Katey Martin का ये बिग बैश लीग सीजन 2019 में पहला मैच होगा. न्यूजीलैंड की इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाला ही में विमेंस सुपर स्मैश काफी रन बटोरे हैं. इसलिए, कैटी मार्टिन पर दाँव खेला जा सकता है.
उपकप्तान : J Dooley ने पिछली पांच पारियों में 39 की औसत से 117 रन बनाए हैं. स्ट्राइकर्स और हरिकेंस के खिलाफ लगातार दो मैचों में उन्होंने 40 प्लस रन कूटे थे.
टीम 2 :
कप्तान और उपकप्तान के रूप में आप S Johnson और J Jonassen को रख सकते हैं. ये दोनों ऑलराउंडर जोड़ी ब्रिसबेन हीट की सबसे बड़ी उम्मीद और मजबूत स्तंभ है.
हर मैच में जेस जोनासन और सैमी जॉनसन ने अहम योगदान दिया है. सैमी 13 विकेट लेने के अलावा 193 रन बना चुकी हैं. वहीं, J Jonassen ने भी 184 रन ठोकने के अलावा 11 विकेट अपने नाम की हैं.
टीम 3 :
कप्तान : शतक जमाने के बाद से Grace Harris के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, इस ऑलराउंडर ने 337 रन अब तक बनाए हैं. लेकिन, इस दौरान उनकी औसत 30 रही है. उम्मीद करते हैं कि ग्रेस हैरिस के बल्ले से एक और शतक इस मैच में देखने को मिले.
उपकप्तान : E Osborne ने पिछले सीजन अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. काफी सारे विकेट भी उन्होंने लिए थे और रन भी बनाए थे. ओस्बोर्न की अच्छी बात ये है कि वह एक मैच विनर प्लेयर हैं. जब भी वह लय में रहती हैं तो मैच जिताकर लौटती हैं. इस सीजन एरिन ओस्बोर्न ने सिर्फ एक बार होबार्ट के खिलाफ ऐसा किया है.
टीम 4 :
कप्तान : इस बात में कोई दोराय नहीं कि Beth Mooney का फॉर्म विश्वकप से खराब चल रहा है. बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया की उन अनुभवी बल्लेबाजों में से हैं. जिनसे टीम को मैच विनिंग पारी की उम्मीद रहती हैं.
यही वजह है कि विमेंस बिग बैश लीग में सीजन शुरू होने से पहले उनके नाम सबसे ज्यादा रन ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज था. हालांकि, अब एलिस पेरी लीडिंग रन स्कोरर हैं.
खैर, बेथ मुनी की बैटिंग औसत 33 का रहा है इस सीजन. इस मैच बड़े और अहम मैच में आप बेथ मूनी पर दाँव लगा सकते हैं. क्योंकि ये बल्लेबाज चुप रहने वालों में से नहीं हैं.
उपकप्तान : A Sutherland ने पिछले मैच में 17 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किये थे. युवा जोश हैं और कभी भी मैच में उलटफेर कर सकती हैं.
ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया की चांदी, बीसीसीआई ने कर दी इतने पैसों की बरसात