Published on: Oct 13, 2018 2:40 pm IST|Updated on: Oct 13, 2018 2:40 pm IST
Vijay Hazare TRophy में रविवार को पहले क्वार्टर फाइनल में Bihar का सामना Mumbai के साथ होगा..Mumbai की टीम इस ट्रॉफी को पहले दो बार अपने नाम कर चुकी है.. ऐसे में वो इसको तीसरी दफा अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.. तो वही दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में 18 साल बाद वापसी करने वाली बिहार की टीम ने पहली बार क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है..ऐसे में टीम पहली बार कप को उठाने के और नजदीक पहुंचनें के इरादे से मैदान में उतरेंगी..
Mumbai ने जिस समय vijay Hazare के इस सीजन की शुरुआत करी थी उस समय टीम में Rahane, pirthvi Shaw जैसे प्लेयर मौजूद थे..वेस्टइंडीज सीरीज के चलते Rahane ,Pirthvi टीम से अलग हो गए,पर उनकी गैरमौजूदगी में भी टीम के प्रदर्शन में कोई कमी नही दिखी है..
टीम के लिए अच्छी खबर यह है की भारतीय टीम के उपकप्तान Rohit Sharma क्वार्टर फाइनल में Mumbai के लिए खेलनें के लिए उपलब्ध होगें…Rohit के आने से टीम की बल्लेबाजी को और मजबूती मिलेंगी और वो इस मैच में बड़ा फर्क पैदा कर सकतें है..Rohit के अलावा के टीम के पास Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Aditya Tare जैसे बल्लेबाज मौजूद है जो की किसी भी गेंदबाजी के धज्जियां उड़ा सकतें है..
Bihar की बात करें तो टीम ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है…टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर एकतरफा जीतों के साथ ही तय किया है.. टीम की ओर से Keshv kumar ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है,वही बल्लेबाजी में Babul Kumar , Rahmatullah जैसे बल्लेबाजों ने बल्ले से खुद धूम मचाई है..Bihar की टीम के लिए आगे का राह आसान नही होगी पर जिस तरह की क्रिकेट टीम ने अभी तक खेली है उसे देखते हुए टीम Mumbai की टीम को कड़ी चुनौती देगी..
Bengaluru की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जा रही और दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को देखते हुए काफी रन बनने की उम्मीद की जा रही है.
Rohit Sharma क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में Mumbai की तरफ से खेलतें नजर आएंगे..
Mumbai Playing 11
विकेटकीपर – Aditya Tare
बल्लेबाज- Rohit Sharma, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Siddhesh Lad , Akhil Herwadkar
ऑलराउंडर – Shivam Dubey
गेंदबाज – Dhawal Kulkarni, Tushar Deshpande , Shams Mulani , Shubham Ranjane
Bihar Playing 11
विकेटकीपर – Vikash Ranjan
बल्लेबाज – Babul Kumar , Md Rahmatullah , Kumar Mridul
ऑलराउंडर – Keshav Kumar, Ashutosh Aman , Rohit Raj
गेंदबाज – Samar Quadri, Rehan Khan , Anunay Singh ,Manish Rai
Mumbai squad: Shreyas Iyer (c), Rohit Sharma, Akhil Herwadkar, Jay Bista, Surya Kumar Yadav, Shubham Ranjane, Aditya Tare, Eknath Kerkar, Shivam Dube, Siddhesh Lad, Akash Parkar, Royston Dias, Dhaval Kulkarni, Shams Mulani, Vijay Gohil and Tushar Deshpande.
Bihar squad: Keshav Kumar (c), Anunay Singh, Ashutosh Aman, Eshaan Ravi, Anshuman Gautam, Rehan Khan, Samar Quadri, Manish Rai, Rohit Raj, Kundan Sharma, Ashish Sinha, Vikash Ranjan (wk), Kumar Mridul, Babul Kumar, MD Rahmatullah and Pragyan Ojha.
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर Aditya Tare ज्यादा अच्छे ऑप्शन नजर आते है..Aditya के पास काफी अनुभव है और वो ऐसे प्रेशर मुकाबलें में पहले भी खेल चुके है..
बल्लेबाज – बल्लेबाज के तौर पर Rohit Sharma , Babul Kumar , Suryakumar Yadaav , siddharhh led,Shreyas Iyer , Md Rahmatullah यह सभी काफी अच्छी चॉइस रहने वाले है..Rohit Sharma इस मैच में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते है..
ऑलराउंडर- ऑलराउंडर के तौर पर Keshav Kumar, Ashutosh Aman अच्छे विकल्प रहेंगे..keshav ने इस पूरे सीजन बल्ले और गेंद दोनों से खुब वाहवाही बटोरी है, ऐसे में वो बेस्ट पिंक हो सकतें है..
गेंदबाज – गेंदबाजी में Dhawal Kulkarni, Samar Quadri , Shams Mulani अच्छी चॉइस रहेंगे..Dhawal Kulkarni के पास अंतरराष्टीय मैचों का भी अनुभव है जो उनको इस मैच में सबसे कीमती प्लेयर बनाता है..इस सीजन उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है..