NED VS NEP DREAM 11 PREDOCTION पहला वनडे TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Jul 31, 2018 6:05 pm IST|Updated on: Jul 31, 2018 6:05 pm IST

वनडे के लिए अंतराष्ट्रीय टीम के रूप में मान्यता पाने के बाद Nepal अपना पहला अंतराष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। Nepal अपना पहला वनडे मैच Netherland के खिलाफ खेलेगा तो यह Nepal क्रिकेट के लिए एक सुनहरे इतिहास की शुरुआत है। T20 क्रिकेट में कुछ अच्छे खेल दिखा चुकी Nepal से उम्मीद है की वह वनडे में भी सबको प्रभावित करेगा।

इससे पहले Nepal और Netherland की टीम आपस में कई मुकाबला खेले हैं लेकिन इससे पहले के मुकाबले T20 के रहे हैं। हाल ही में Nepal और Netherland की टीम T20 त्रिकोणीय सीरीज़ में आपस में भीड़ी थी हालांकि उस त्रिकोणीय सीरीज़ में इन दोनो का मैच पूरा नही खेला जा सका और बारिश की वजह से मैच को रद्द करना परा था।

Nepal और Netherland के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला Amstelveen के VRA मैदान पर खेला जाएगा।

 

NED VS NEP TEAM NEWS

इस मैच के लिए Netherland ने 13 सदस्यीय दल की घोषणा की है जबकि nepal ने 15 सदस्यों को इस दौरे पर भेजा है।

Paras Khadke नेपाल के जबकि Pieter Seelar Netherland की कप्तानी करेंगे।

NED VS NEP PLAYING 11

Netherland

विकेटकीपर: Scott Edwards

बल्लेबाज़ : Bas de Leede, Stephen Myburgh, Wesley Barresi, Ben Cooper

ऑलराउंडर : Michael Rippon, Max O’Dowd (संशय: Hidde Overdijk)

गेंदबाज : Pieter Seelaar(c), Shane Snater, Paul van Meekeren, Fred Klaassen

Nepal

विकेटकीपर : S Khakurel (संशय: Anil Sah)

बल्लेबाज़ : Gyanendra Malla, Sharad Vesawkar, Aarif Sheikh, Rohit Kumar (संशय: P Airee)

ऑलराउंडर : Paras Khadka(c), DS Airee, Sompal Kami

गेंदबाज : Sandeep Lamichhane, Shakti Gauchan, Basant Regmi (संशय: KC Karan)

NED VS NEP DREAM 11 KEY PLAYERS

Netherland

इस टीम की बल्लेबाज़ी मुख्यतः Wesley Barrasi , Ben Cooper और Stephen Mybburgh पर निर्भर रहेगी।

गेंदबाज़ी का ज़िम्मा कप्तान Pieter Seelar और Shane Snater पर रहने वाला है।

Nepal

टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ Nepal टीम के कप्तान Paras Khadke और Gyanendra Malla होंगे।

Shakti Gauchan और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गेंदबाज़ी से पहचाने जाने वाले स्पिनर Sandeep Lamichhane नेपाल के प्रमुख गेंदबाज होंगे।

NED VS NEP DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article