Published on: Jul 28, 2018 11:03 pm IST|Updated on: Jul 28, 2018 11:03 pm IST
Nepal , Netherland और Marylebone Cricket Club के बीच होने वाले ट्राई T20 सीरीज़ का तीसरा और आखरी मुकाबला Nepal और Netherland के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दो एकदिवसीय मान्यता प्राप्त देशों के बीच होगा, ज्ञात हो की Nepal टीम को हाल ही में एक दिवसीय में अंतराष्ट्रीय टीम का दर्जा मिला है।
Nepal टीम को एक दिवसीय में अंतराष्ट्रीय टीम का दर्जा मिलने के बाद भी अभी भी इसे अपने अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट सफर का आगाज़ करना बाकी है। Nepal अपना पहला अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच Netherland के खिलाफ खेलेगा।
nepal को एकदिवसीय के लिए पूर्ण अंतराष्ट्रीय टीम का दर्जा हाल ही में हुए हुए ICC क्वालीफायर टूर्नामेन्ट में जीत हासिल करने ले बाद मिला हैं। नेपाल टीम की वापसी क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर लगभग 2 साल के बाद हो रही है।
Netherland के लिए भी इस मैदान पर खेलना सुखद एहसाह होगा। ज्ञात हो की इसी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर Netherland ने 2009 के T20 विश्व कप में इंग्लैंड जैसी मज़बूत टीम को शिकस्त दे कर क्रिकेट दुनिया को हैरत में डाल दिया था।
NEP VS NED TEAM NEWS
दोनो टीमों ने इस मैच के लिए 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है।
nepal के कप्तान Paras Khadka होंगे जबकि NED के कप्तान Pieter Seelaar होंगे।
NEP VS NED PLAYING 11
Nepal
विकेटकीपर : Anil Sah (संशय: Subhash Khakurel)
बल्लेबाज़ : Gyanendra Malla, Sharad Vesawkar, Aarif Sheikh (संशय: Rohit Paudel)
ऑलराउंडर All-rounder: Paras Khadka(C), DS Airee, Sompal Kami
गेंदबाज : S Lamichhane, Shakti Gauchan, Rajbanshi, Karan KC (संशय: Basant Regmi, Lalit Bhandari)
Netherland
विकेटकीपर : Scott Edwards
बल्लेबाज़ : Ryan ten Doeschate, Tobaise Visee, Wesley Barresi, Bas de Leede (Tonny Staal)
ऑलराउंडर : Max O’Dowd, Michael Rippon
गेंदबाज : Pieter Seelaar, Paul van Meekeren, Shane Snater, Fred Klassen
NEP VS NED DREAM 11 KEY PLAYERS
Wesley Barrasi Ryan ten Doeaschate Ben cooper Shane Snater Paul Van Meekeren
G Malla Paras khadka Sandeep Lamichhane Sompal Kami
NEP VS NED DREAM 11 TEAM