Published on: Dec 21, 2018 12:13 pm IST|Updated on: Dec 22, 2018 10:06 am IST
NK vs WEL Dream 11 Team | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue : Seddon Park, Hamilton
Time-Table: 22 Dec 2018,11:30 AM IST
सुपर स्मैश एक न्यूजीलैंड में होने वाली घरेलू ट्वेंटी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता है. इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के टूर्नामेंट शामिल हैं. हाल ही में इसका नाम बदलकर बर्गर किंग सुपर स्मैश नाम रख दिया हैं.
आगामी इस सीरीज की शुरुआत 22 दिसम्बर से यानि शनिवार के दिन होने जा रही हैं. जहां सबसे पहले दो टीम नॉर्थेर्न नाइट्स बनाम वेलिंगटन आपस में भिड़ेंगी.
सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट का आयोजन कल से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन नॉदर्न नाइट्स और वेलिंगटन के बीच खेला जाएगा. ये मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें, ये मैदान बाउंड्री के लिए ज्यादा जाना जाता है.
चूँकि, ग्राउंड छोटे होने की वजह से बल्लेबाज यहाँ रन खूब बनाते हैं. खैर, वेलिंगटन की टीम इस समय शानदार फॉर्म में गुजर रही है. अभी हाल ही में इस टीम ने फोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. जबकि नॉदर्न नाइट्स ने इस टूर्नामेंट को चौथे स्थान पर फिनिश किया था.
कुल मिलाकर कही ये जा सकती है कि मुकाबला बराबरी का होने वाला है. एक तरफ जहाँ नॉदर्न नाइट्स की टीम इस टी20 टूर्नामेंट में खिताब बचाने के लिए उतरेगी. वहीं, वेलिंगटन के पास इस साल एक और खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका है.
सुपर स्मैश टी-20 का पहला मुकाबला सेडॉन पार्क में होने जा रहा हैं. गेम के लिहाज़ से इस पिच पर नजर डाले तो ये बल्लेबाजी के लिहाज से बढ़िया हैं. ग्राउंड छोटा है. इसलिए, यहाँ चौके-छक्के ज्यादा लगते हैं.
दोनों टीमों ने अपने 12 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. नॉदर्न नाइट्स की कप्तानी डीन ब्राउनी कर रहे हैं. तो वहीं, वेलिंगटन की कप्तानी हामिश बेनेट के हाथों में है.
Wellington Firebirds:
Hamish Bennett (c), Tom Blundell (wk), Michael Bracewell, Devon Conway, Adam Hose, Troy Johnson, Jimmy Neesham, Ollie Newton, Malcolm Nofal, Jeetan Patel, Michael Pollard, Ben Sears, Luke Woodcock
Northern Knights:
Dean Brownie(c), P Bocock, A Devich, D Flynn, Zak Gibson, B Hampton, S Kuggleleijn, Daryl Mitchell, Brett Randell, M Santner, Tim Seifert, Ish Sodhi
Northern Knights
विकेटकीपर :P Bocock/ Tim Seifert
बल्लेबाज : A Devich, D Flynn,
ऑलराउंडर : B Hampton, Daryl Mitchell, S Kuggleleijn
गेंदबाज : Zak Gibson, Brett Randell, M Santner (Doubt: Ish Sodhi)
WELLINGTON FIREBIRDS
विकेटकीपर :Tom Blundell (wk)
बल्लेबाज :Michael Bracewell, Devon Conway, Michael Pollard, Adam Hose/ Troy Johnson
ऑलराउंडर : Jimmy Neesham, Malcolm Nofal, Luke Woodcock
गेंदबाज : Hamish Bennett (c) , Jeetan Patel, Ben Sears, Ollie Newton
Wellington:
Michael Bracewell, Devon Conway ये दोनों के लिए फोर्ड ट्रॉफी बहुत अच्छा गया था. दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए काफी रन भी बनाए थे. Devon Conway के बल्ले से 411 रन निकले थे.
James Neesham, M Nofal ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा था. नीशम ने 503 रन के अलावा 13 विकेट लिए थे. गेंदबाजी में Hamish Bennett ने सबसे ज्यादा 28 तो O Newton ने 20 विकेट हासिल किये थे.
A Devich ने हाल में टी10 लीग में अच्छी बल्लेबाजी की थी. B Hampton और D mitchell के रूप में टीम के पास दो बड़े मैच विनर हैं.