NOT VS YOR DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 10, 2018 12:14 am IST|Updated on: Aug 10, 2018 12:14 am IST
इंग्लिश T20 ब्लास्ट के अगले मैच में Yorkshire Vikings और Nottinghamshire Outlaws की टीम आपस में भिड़ेगी। यह मैच शुक्रवार को Trent Bridge में खेला जाएगा। यह मैच देने टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और दोनो टीम इस मैच को जितने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी।
Nottinghamshire Outlaws की टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। फिलहाल Nottinghamshire की टीम पॉइंट टेबल में 5 जीत और 5 हार के बाद छठे स्थान पर मौजूद है।
टीम के प्रदर्शन में निरन्तरता की कमी रही है जिस कारण टीम कई मैचों में बेहतर स्तिथि होते हुए भी उस मैच में जीत हासिल करने में कामयाब नही हो पाया था।
अब अगर टीम को आगे के सफर की आसान बनाना है और अगर अपने लिए अगले राउंड के लिए कुछ संभावनाए बनानी है तो इसे हर हाल में टीम की समस्याओं को दूर कर प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
दूसरी ओर Yorkshire Vikings की बात करें तो इसका प्रदर्शन अब तक शानदार बिता है । टीम अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण फिलहाल पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इस टीम ने मैच दर मैच अपने खेल के हर विभाग में सुधार किया है जिस कारण Vikings मौजूदा समय में अपने ग्रुप कु सबसे मज़बूत टीम में से एक नज़र आ रही है। अगर टीम अपने इस लय को बरकरार रखने में कामयाब रहती है तो निश्चित अंत तालिका में पहले स्थान पर आ सकता है।
NOT VS YOR TEAM NEWS
• अपने पिछले मैच में Yorkshire ने बेहतरीन जीत दर्ज की थी ऐसे में टीम में किसी प्रकार के बदलाव कु संभावना काफी कम है।
• Nottinghamshire को पिछले मैच में Worcestershire के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना परा था ऐसे में प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव संभव है।
NOT VS YOR PLAYING 11
प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।
NOT VS YOR DREAM 11 KEY PLAYERS
Nottinghamshire Outlaws
• Steven Mullaney
• Ish Sodhi
Yorkshire Vikings
• Kane Williamson
• Steven Patterson
NOT VS YOR DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहे।