Published on: Jan 8, 2019 11:15 am IST|Updated on: Jan 8, 2019 6:18 pm IST
NS-W vs CM-W Match Prediction | Who Will Wim Today’s Match
Women’s Super Smash T-20
Match Details:
Venue : Christchurch
Date & Time : 9 Jan 2019
विमेंस सुपर स्मैश टी-20 टूर्नामेंट में केंटरबरी का मुकाबला एक बार फिर नॉदर्न स्पिरिट से होगा. इस मैच का आयोजन क्राइस्टचर्च में होगा. नॉदर्न स्पिरिट के लिए अब भी प्लेऑफ के दरवाजे खुले हुए हैं. बशर्ते, आगामी मैचों में नॉदर्न टीम को लगभग सारे मुकाबले जीतने होंगे.
9 मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ नॉदर्न स्पिरिट के 14 अंक है. सैम कर्टिस की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर काबिज है. जबकि इतने ही अंक ओटागो के भी हैं. ओटागो रनरेट के हिसाब से नॉदर्न स्पिरिट से एक पायदान उपर है. ऐसे में यहाँ से नॉदर्न स्पिरिट के लिए सफर थोड़ा मुश्किल होने वाला है.
दूसरी ओर, केंटरबरी मैजिशियन के 22 अंक है और टीम तीसरे नंबर पर है. हालांकि, पिछले मैच में वेलिंगटन से टीम को हार मिली है. इस मैच में ऑलराउंडर एरिन बर्मिंघम ने 40 गेंदों पर दस चौकों की मदद से 65 रन बनाए थे.
कप्तान मैकके ने भी 30 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 149 तक पहुंचाया. लेकिन, वेलिंगटन की ओपनर बल्लेबाज रेबेका बर्न्स 62 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
Stay Tuned
Northern Spirits
Samantha Curtis(c), Felicity Leydon-Davis, Lily Mulivai, Carolyn Esterhuizen, Katie Gurrey, Brooke Halliday, Kate Anderson, Bernadine Bezuidenhout, Eimar Richardson, Alisha Rout, Brianna Perry, Mereana Hyde
Canterbury Magicians
Frances Mackay(c), Missy Banks, Allie Mace, Laura Hughes, Kate Ebrahim, Kirsty Nation, Jess Simmons, Erin Bermingham, Gabby Sullivan, Jacinta Savage,Emma Kench, Nat Cox
विकेटकीपर : L Hughes
बल्लेबाज : C Gurrey, S Curtis(c), B Halliday, B Bezuidenhout,
ऑलराउंडर : Kate Anderson, E Richardson (Doubt : F Leydon-Davis)
गेंदबाज : A Rout, M Hyde, C Esterhuizen, Lily Mulivai / Brianna Perry
विकेटकीपर : O Lobb
बल्लेबाज : K Nation, N Cox, E Kench, AM Cochrane
ऑलराउंडर : F Mackay, K Ebrahim, E Birmingham
गेंदबाज : G Sullivan, J Savage, J Simmons/M Banks
विकेटकीपर : L Hughes ने ठीक-ठाक बैटिंग की है इस टूर्नामेंट में अब तक. तो टीम में इन्हें ही लें.
बल्लेबाज : K Nation सलामी बल्लेबाज हैं. इनके नाम सात पारियों में 172 रन दर्ज है. CA Gurrey बेहतरीन फॉर्म में हैं. 243 रन अब तक ठोक चुकी हैं. B Bezuidenhout ने भी 200 प्लस रन बनाए हैं. S Curtis को लिया जा सकता है. इन्होने एक अर्धशतकीय पारी खेली थी.
ऑलराउंडर : E Bermingham ने पिछले मैच में ही नाबाद 65 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. इसके अलावा बर्मिंघम ने सात विकेट भी लिए हैं. F Mckay ने 201 रन और छह शिकार भी अपने नाम किये हैं.
गेंदबाज : G Sullivan को ले सकते हैं. A Rout ने छह विकेट लिए हैं. M Hyde विकल्प हैं.
PS vs MLS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11