OTG vs CTB Dream11 सुपर स्मैश टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Feb 1, 2019 7:00 am IST|Updated on: Feb 1, 2019 3:21 pm IST

OTG vs CTB Dream11 Team|ओटागो बनाम केंटरबरी

OTG vs CTB Dream11|Who Will Win Today Match

Christchurch February 02 at 8:30 AM

 

 

OTG vs CTB Match Preview

पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर चल रही Otago और Canterbury की टीम टूर्नामेंट के 26वें मुकाबलें में आपस में भिड़ेंगी। Otago की टीम को अपने पिछले मुकाबलें में Wellington के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही, Canterbury की टीम को Auckland ने पिछले मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

 

केंटरबरी को दूसरी जीत की तलाश

Canterbury की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 8 मैचों में मात्र एक में जीत दर्ज की है। जबकि टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन बेहद निराश किया है।

पिछले मैच में Auckland  के खिलाफ टीम महज 122 रन ही बना सकी थी। Chad Bowes एक दो मैचों में ही रंग में दिखाई दिए है। कप्तान McConhie ने जरुर टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली है। लेकिन वो टीम की जीत के लिए काफी नहीं रही है।

वही, Canterbury की गेंदबाजी भी इस सीजन कुछ खास लय में नजर नहीं आयी है। Kyle Jamieson ने जरुर शुरु में बेहद धारदार गेंदबाजी की थी। लेकिन पिछले कुछ मैचों में वो भी विकेट निकालने में नाकाम रहे है।

 

गेंदबाजों ने किया है ओटागो का काम खराब

दूसरी तरफ Otago की हालत भी Canterbury जैसी ही है।टीम ने इस सीजन खेलें 8 मैचों में दो में जीत दर्ज की है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आए थें। Neil Broom ने ताबड़तोड 65 रन की पारी खेली थी। वही, Rutherford पिछले मैच में पहली बार सीजन में रंग में दिखाई दिए थें।

हालांकि टीम के गेदबाजों ने पिछले मैच में जमकर रन लुटाए थें। टीम के स्टार गेंदबाज Jacob Duffy और Chris Viljoen ने 12 की इकॉनमी से रन दिए थें। Kitchen एकमात्र टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे थें।

 

OTG vs CTB Team News

Todd Astle अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें। 

Matt Henry को टीम से बाहर किया गया है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

 

OTG vs CTB Playing 11

 

Otago Playing 11

विकेटकीपर – Ben Cox

बल्लेबाज – Hamish Rutherford,Neil Broom, Brad Wilson, Josh Finnie, (Doubt : Shawn Hicks)

ऑलराउंडर –  Nathan Smith, A Kitchen, Michael Rippon

गेंदबाज – Christi Viljoen,  Jacob Duffy, (Doubt :J Tasman-Jones)

 

Canterbury Playing 11

विकेटकीपर – C Fletcher

बल्लेबाज  – Chad Bowes, Steve Murdoch, (Doubt : Leo Carter, Tom Macruy)

ऑलराउंडर  – Cole McConchie, Andrew Ellis, Kyle Jamieson,

गेंदबाज – Edward Nuttal, H Shipley,(Doubt : Will Willams, Jeremy Benton)

 

 

OTG vs CTB SQUAD

Otago Squad  – Neil Broom, Ben Cox, Jacob Duffy, Josh Finnie, Shawn Hicks, Anaru Kitchen, Michael Rippon, Hamish Rutherford, Nathan Smith, Josh Tasman-Jones, Christi Viljoen, Brad Wilson

Canterbury Squad – Cole McConchie(c), Chad Bowes, Leo Carter, Andrew Ellis, Cam Fletcher, Kyle Jamieson, Steve Murdoch, Tom Macrury, Todd Astle, Edward Nuttall, Henry Shipley, Will Williams.

 

यह भी पढ़े – BN-Y vs EN-Y Dream11 Match Prediction

 

OTG vs CTB Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Cam Fletcher सबसे अच्छे विकल्प होगें।Fletcher ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में अहम पारी खेल सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Neil Broom, Hamish Rutherford,Chad Bowes, Steve Murdoch सबसे अच्छे विकल्प होगें। Neil Broom ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वही, Hamish Rutherford पिछले मैच में इस सीजन में पहली बार रंग में नजर आए थें।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Cole McConchie, Kyle Jamieson,Anaru Kitchen सबसे अच्छे विकल्प होगें। Anaru Kitchen ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनोें से अहम योगदान दिया है। वही,Cole McConchie ने भी इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Edward Nuttal, Christi Viljoen, H Shipley सबसे अच्छे विकल्प होगें। Christi Viljoen ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Edward Nuttal ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की थी।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article