PAK vs KET Dream11 Hindi Prediction, प्रैक्टिस मैच,Team News, Playing 11

Published on: Apr 26, 2019 11:01 pm IST|Updated on: Apr 26, 2019 4:53 pm IST

PAK vs KET Dream11|पाकिस्तान बनाम केंट|PAK vs KET Match Preview

 

England दौरे पर गयी Pakistan की टीम अपने अभियान का आगाज Kent के खिलाफ पैक्टिस मैच  से करेगी। Pakistan को इंग्लैंड दौरे पर एक टी20 और पांच एकदिवसीय मैच खेलने है। ऐसे में इस मैच के जरिए टीम वहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठने की कोशिश करेगी। वही, Kent की टीम इस मैच में दमदार प्रदर्शन कर Pakistan को कड़ी टक्कर देना चाहेगी।

 

जीत के साथ दौरे का आगाज करना चाहेंगी पाकिस्तान

Pakistan की टीम को हाल में ही दुबई में खेली गई Australia के खिलाफ सीरीज में 5-0 से हार का सामना किया था। ऐसे में टीम का प्रदर्शन इस दौरे में बेहतर खेल दिखाना चाहेंगी।

टीम के अनुभवी खिलाड़ियों की इस सीरीज में वापसी हुई है। टीम के नियमित कप्तान Sarfaraz Ahmed एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आएगे। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Shoaib Malik, Mohammad Hafeez,Babar Azam जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आती है।

Pakistan की गेंदबाजी पर नजर डाले तो Hasan Ali, Shaheen Afridi,Mohammad Hasnain जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी में टीम का गेंदबाजी अटैक बेहद खतरनाक नजर आता है। वही, इंग्लैंड की परिस्थितियों में यह गेंदबाज और भी घातक साबित हो सकते है।

 

केंट के खिलाडी दिखाना चाहेगे दम

Kent की बात की जाए तो Adam Rouse की कप्तानी में खेल रही Kent की टीम इस पैक्टिस मैच में दमदार प्रदर्शन करने का दम रखती है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Alex Blake, Zak Crawley, Sean Dickson जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आती है।

वही, गेंदबाजी में Freed Klaassen, Andrew Riley, Imran Qayum जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी में टीम का गेंदबाजी अटैक बेहद संतुलित नजर आता है। ऐसे में टीम इस मैच में बढिया प्रदर्शन करना चाहेंगी।

 

PAK vs KET Team News

टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।

 

PAK vs KET Playing 11

 

Pakistan Playing 11

विकेटकीपर – Sarfraz Ahmed

बल्लेबाज – Babar Azam, Fakhar Zaman, Haris Sohail, Imam-ul-Haq,

ऑलराउंडर – Imad Wasim,Faheem Ashraf

गेंदबाज – Hasan Ali, Yasir Shah,M Amir, S Afridi

 

Kent Playing 11

विकेटकीपर – Adam Rouse

बल्लेबाज – Zak Crawley, Sean Dickson, J Cox, Alex Blake, Ollie Robinson

ऑलराउंडर –

गेंदबाज – Fred Klaaseen, Adam Riley, Shane Snater, Imran Qayyum

 

PAK vs KET SQUAD

Pakistan Squad – Sarfraz Ahmed(c), Abid Ali, Babar Azam, Faheem Ashraf, Fakhar Zaman,Haris Sohail, Hassan Ali, Imad Wasim, Imam-ul-Haq, Junaid Khan,Mohammad Hafeez, Mohammad Hasnain,Yasir Shah, Shaheen Shah Afridi, Shoaib Malik, Asif Ali, Mohammad Amir.

Kent Squad – Adam Rouse(c), Alex Blake,Jordan Cox, Zak Crawley, Sean Dickson,James Harris, Fred Klaassen, Jared Lysaught, Imran Qayyum, Marcus O’Riordan, Adam Riley, Olle Robinson, Shane Snater.

PAK vs KET Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Sarfarz Ahmed सबसे बेहतर विकल्प होंगे। Sarfarz Ahmed के पास बड़ी पारी खेलने की क्षमता है। वो इस मैच में अहम पारी खेल सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Zak Crawley, Alex Blake, Babar Azam, Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Zak Crawley इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। जबकि Babar Azam इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Imad Wasim, Faheem Ashraf सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Imad Wasim बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Fred Klaassen, Hasan Ali, Yasir Shah, S Afridi सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Yasir Shah ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। जबकि Fred Klaassen ने रॉयल लदंन वनडे कप में बढिया प्रदर्शन किया है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article