PAK vs SA Dream 11 तीसरा टेस्ट Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 10, 2019 12:34 pm IST|Updated on: Jan 10, 2019 12:34 pm IST

PAK vs SA Dream11 Team|पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका

PAK vs SA Dream11|Who Will Win Today Match

Johannesberg January 11 at 1:30 PM

 

Pak vs SA Match Preview

पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका के दौरे में 3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैच खेलें जाने हैं और जिसमें टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में से 2 मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

इन दोनों टेस्ट मैचों में हार के साथ ही पाकिस्तान सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहा है तो वहीं अब आखिरी टेस्ट मैच मात्र एक औपचारिकता होनी है क्योंकि ये सीरीज दक्षिण अफ्रीका अपने नाम कर चुका है।

 

इज्जत बचाने के लिए उतरेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने जो प्रदर्शन अभी तक टेस्ट सीरीज में किया है वो काफी निराशाजनक रहा है। अभ्यास मैच को बेशक पाकिस्तान जीता था लेकिन दोनों टेस्ट गंवाने के बाद अब निगाहें तीसरे टेस्ट मैच पर हैं जिसे हर हालत में पाकिस्तान जीतने की कोशिश करेगा ताकि अपनी इज्जत को बचा सके।

दूसरे मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी दोनों पारियों में फ्लॉप रही है। पहली पारी में पाकिस्तान ने सिर्फ 177 रन बनाएं तो वहीं दूसरी पारी में 294 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 431 और दूसरी पारी में 43 रन पर 1 विकेट खो कर जीत हासिल कर ली।

गौरतलब है कि गेंदबाजों ने कोशिश तो जरूर की लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पूरी तरह से हावी रहे। जहां आमिर ने दक्षिण अफ्रीका की कुल 11 में से 5 और शाहीन अफ्रीदी ने 4 विकेट ली, लेकिन फ्लॉप बल्लेबाजी के सामने टिक नहीं सके।

 

दक्षिण अफ्रीका के पास है सुनहरा मौका

3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पास अब सुनहरा मौका है कि वो क्लीन स्वीप करके रैंकिंग में ऊपर हो जाए। लेकिन कप्तान डू प्लेसिस पर लगे एक मैच की बैन की वजह से टीम पर असर जरूर पड़ सकता है, लेकिन अच्छी बल्लेबाजी होने के कारण दक्षिण अफ्रीका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

 

PAK vs SA Team News

Faf Duplesis एक मैच के प्रतिबंध के चलते इस मैच में नहीं खेलेंगें। उनकी जगह Dean Elgar इस मैच की कप्तानी करेंगें। 

Zubayr Hamza इस मैच में डेब्यू कर सकतें है। 

 

PAK vs SA Playing 11

 

Pakistan playing 11

विकेटकीपर : Sarfraz Ahmed

बल्लेबाज : Imam Ul Haq, Azhar Ali, Asad Shafiq, Babar Azam

ऑलराउंडर : (Doubt :Shadab Khan)

गेंदबाज : Yasir Shah, Mohammed Amir, Shaheen Afridi, Hasan Ali/ Mohammed Abbas

 

 South Africa playing 11

विकेटकीपर : Quinton de Kock,

बल्लेबाज : Hashim Amla, Dean Elgar, Temba Bavuma, Zubayr Hamza (Doubt :Aiden Markram, )

ऑलराउंडर : Vernon Philander

गेंदबाज : Kagiso Rabada, Dale Steyn, Duanne Olivier, (Doubt :Keshav Maharaj)

 

Pak vs SA SQUAD

Pakistan Squad: Sarfraz Ahmed (c & wk), Mohammad Amir, Asad Shafiq, Azhar Ali, Yasir Shah, Babar Azam, Imam-ul-Haq, Shan Masood, Fakhar Zaman, Mohammad Abbas , Shaheen Afridi, Mohammad Rizwan, Shadab Khan, Faheem Ashraf, Hasan Ali

South Africa Squad: Hashim Amla, Dale Steyn, Vernon Philander, Dean Elgar, Faf du Plessis (c), Theunis de Bruyn, Quinton de Kock (wk), Temba Bavuma, Aiden Markram, Kagiso Rabada, Duanne Olivier Bench:Dane Paterson, Keshav Maharaj, Zubayr Hamza

 

यह भी पढ़े – साउथ अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें, डुप्लेसी के बाद यह बल्लेबाज हो सकता तीसरे टेस्ट से बाहर 

 

Pak vs SA Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Quinton de Kock बेहतर विकल्प होगें। De Kock ने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था ऐसे में वो काफी उपोयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Asad Shafiq, Babar Azam, Temba Bavuma, Dean Elgar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Babar Azam ने इस सीरीज में लगातार बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Bavuma भी दो अर्धशतकीय पारी खेल चुकें है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउडर के तौर पर Vernon Philander अच्छे विकल्प होगेंं। Philander ने पिछले मैच में शानदार लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की थी।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mohammad Amir, Shaheen Afridi, Duan Olivier, Kagiso Rabada सबसे बेहतर विकल्प होगें। Duan Olivier ने इस सीरीज में लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Mohammad Amir ने भी पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी कर चार विकेट अपने नाम किए थे।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article