PK-A vs EN-A Dream11 दूसरा अनौपचारिक एकदिवसीय Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 26, 2018 1:36 pm IST|Updated on: Nov 26, 2018 1:36 pm IST

PK-A vs EN-A Dream11 Team| Pakistan-A vs England Lions

PK-A vs EN-A Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match

Dubai, November 27 at 11:00 AM

 

 

दुबई में पहले एकदिवसीय मैच में मिली जीत से आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है Pakistan-A की टीम सीरीज के दूसरे मुकाबलें में England Lions से भिड़ेगी। पहले मैच में Pakistan की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी। वही England Lions की टीम पहले मैच में पूरी तरीके से बैकफुट पर नजर आयी थी। ऐसे में टीम इस मैच में वापसी करना चाहेंगी।

Pakistan-A की टीम ने पहले मैच में खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने पहले बल्लेबाजों के बूते 352 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। वही टीम ने गेंदबाजों ने England Lions की टीम को सस्ते में समेट टीम को बड़ी जीत दिलाई। Pakistan का बल्लेबाजी क्रम पहले मैच में शानदार फॉर्म में नजर आया था। Shan Masood और Abid Ali ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया था। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए साथ मिलकर 276 रन जोड़े थे।

वही टीम की गेंदबाजी भी पहले मैच में लय में नजर आयी थी। टीम ने England Lions के मजबूती बल्लेबाजी क्रम को महज 164 रनों पर ढ़ेर कर दिया था। टीम की ओर से Waqas Maqsood और Amad Amin ने चार-चार विकेट अपने नाम किए थे।

वही England Lions की टीम के लिए यह दौरा अभी तक निराशाजनक ही रहा है। टीम को वनडे सीरीज से पहले एकमात्र टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। टीम का बल्लेबाजी क्रम Pakistan के गेंदबाजों के खिलाफ पूरी तरीके से चरमरा गया। 352 रनों का चेस करते हुए टीम के एक भी बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को नही मिली।

वही England Lions के गेंदबाजों ने भी पहले मैच में जमकर रन लुटाए थे। जो की टीम की हार की बड़ी वजह भी रही थी। टीम के लगभग हर गेंदबाज ने 7 की इकॉनमी से रन खाए थे।

 

पिच कंडिशन

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आ रही है। जो की पहले मैच में देखने को भी मिला था। ऐसे में इस मैच में भी काफी रन बनने की उम्मीद की जा रही है।

 

PK-A vs EN-A Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

PK-A vs EN-A Playing 11

 

Pakistan-A Playing 11

 

विकेटकीपर – Mohammad Rizwan

बल्लेबाज – Shan Masood, Abid Ali, Adil Amin, Muhammad Saad

ऑलराउंडर -Zohaib Khan, Khushdil Shah, Ali Imran

गेंदबाज – Waqas Maqsood, Mohammad Irfan, Amad Butt

 

England Lions  Playing 11

 

विकेटकीपर – Alex Davies

बल्लेबाज – Sam Hain, Tom Kohler Cadmore, Joe Clarke ( Doubt: Ollie Pope,  Nick Gubbins)

ऑलराउंडर -Liam Livingstone, Lewis Gregory

गेंदबाज – Jamie Overton, Jamie Porter, Danny Briggs( Doubt : Saqib Mahmood, Dominic Bess)

 

यह भी पढ़े – IPL 2019 Auction Date and Time Revealed

PK-A vs EN-A SQUAD

 

Pakistan-A Squad – Shan Masood, Abid Ali, Ali Imran, Muhammad Saad, Khushdil Shah, Adil Amin, Muhammad Rizwan (captain), Ammad Butt, Zohaib Khan, Waqas Maqsood, Rahat Ali, Muhammad Irfan Jr, Ashiq Ali, Muhammad Irfan (FATA).

England Lions Squad – Dominic Bess, Joe Clarke, Nick Gubbins, Alex Davies, Sam Hain, Max Holden, Tom Kohler-Cadmore, Liam Livingstone, Saqib Mahmood, Jamie Overton, James Porter, Mark Wood, Danny Briggs, Lewis Gregory.

 

PK-A vs EN-A Dream11 Team

 

विकेटकीपर –   विकेटकीपर के तौर पर Mohammad Rizwan ज्यादा बेहतर ऑपशन नजर आते है। Rizwan ने टेस्ट मैच में भी शानदार पारी खेली थी। वही उनके पास अनुभव भी मौजूद है। इस वजह से वो बेहतर विकल्प होगें।

बल्लेबाज –    बल्लेबाजी में Shan Masood, Abid Ali, Sam Hain सबसे अच्छे ऑप्शन नजर आते है। Shan Masood और Abid Ali ने पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही Abid Ali का बल्ले से टेस्ट मैच में भी खुद रन निकले थे।

ऑलराउंडर –   ऑलराउंडर के तौर पर Liam Livingstone, Lewis Gregory, Zohaib Khan बेहतर विकल्प नजर आते है। Livingstone बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

गेंदबाज –   गेंदबाजी में Waqas Maqsood, Amad Butt, J Overton अच्छे ऑप्शन होगें। Waqas Maqsood और Amad Butt की जोड़ी ने पिछले मैच में England की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी।

 

Stay updated for Dream11 Team

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article