Published on: Dec 6, 2018 12:24 pm IST|Updated on: Dec 27, 2018 10:54 am IST
PS-W vs SS-W Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
PS-W vs SS-W Match Details
Venue: North Sydney Oval, Sydney
Time-Table: 7 Dec 2018, 1:40 PM IST
विमेंस बिग बैश लीग में कल दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स टीम का मुकाबला पर्थ स्कोर्चर्स से होने वाला है. ये दोनों टीमों का टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला होगा. मौजूदा समय में पर्थ स्कोर्चर्स ने एक मैच खेले हैं. और इसमें टीम को जीत मिली थी. तो वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन सिडनी सिक्सर्स को पिछले मैच में मेलबर्न स्टार्स से हार का सामना करना पड़ा था. सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एलिस पेरी हैं. तो पर्थ की कप्तान मेग लेनिंग.
आपको बता दें, पर्थ स्कोर्चर्स ने पिछले मैच में होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. हालाँकि, टीम के बल्लेबाजों ने कुछ बेजोड़ प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन, एलिसा विलानी की अर्धशतकीय पारी और निचले ऑर्डर में लौरेन एब्सरी ने होबार्ट की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए होबर्ट टीम ने 20 ओवरों में 143 रन बनाए थे. इसके इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कोर्चर्स ने महज 18 रन पर पहला विकेट मेग लेनिंग के रूप में गंवा दिया. ओसके बाद निकोल बोल्टन भी 4 रन बनाकर चलती बनी. तो हीथर ग्राहम के बल्ले से मात्र 7 रन ही निकल पाए. लेकिन, लौरेन एब्सरी और पीपरो ने 48 रनों की धमाकेदार पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी.
दूसरी ओर, सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाजी पिछले मैच में शानदार रही थी. एलिस पेरी ने जहाँ 40 गेंदों में 58 रन बनाए. वहीं, एलिसा हिली ने महज 47 गेंदों में 70 रन ठोक डाले. सिक्सर्स टीम ने कुल 20 ओवर्स में 165 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन, मेलबर्न स्टार्स की लिजे ली ने शतक ठोककर अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी.
? Our squad for @WBBL Big Weekend at @NorthSydneyOval is in!Only ONE MORE SLEEP to go!Details here > https://t.co/Q7YYJ19VQn#smashemsixers pic.twitter.com/5FxytCYSB0— Sydney Sixers WBBL (@SixersWBBL) December 6, 2018
? Our squad for @WBBL Big Weekend at @NorthSydneyOval is in!
Only ONE MORE SLEEP to go!
Details here > https://t.co/Q7YYJ19VQn#smashemsixers pic.twitter.com/5FxytCYSB0
— Sydney Sixers WBBL (@SixersWBBL) December 6, 2018
सिडनी सिक्सर्स टीम में कोई बदलाव नहीं है. और न ही कोई खिलाड़ी चोटिल है. तो ऐसे प्लेइंग इलेवन में भी शायद ही बदलाव हों.
इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर Amy Jones पिछले मैच में नहीं खेल पाई थी. लेकिन, सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ वह खेलेंगी.
ऐसे में Emily Smith को को बाहर किया जा सकता है.
We are fired up!! ?Squad locked in for our @WBBL matches against the @SixersBBL and @HeatWBBL ? https://t.co/4wx4L9Spir #MADETOUGH pic.twitter.com/5CCBt7KSg4— Perth Scorchers (@ScorchersBBL) December 6, 2018
We are fired up!! ?Squad locked in for our @WBBL matches against the @SixersBBL and @HeatWBBL ? https://t.co/4wx4L9Spir #MADETOUGH pic.twitter.com/5CCBt7KSg4
— Perth Scorchers (@ScorchersBBL) December 6, 2018
Sydney Sixers:
Alyssa Healy, Ellyse Perry (c), Sara McGlashan, Marizanne Kapp, Dane van Niekerk, Lauren Cheatle, Sarah Aley, Ashleigh Gardner, Carly Leeson, Lauren Smith, Erin Burns, Stella Campbell
Perth Scorchers:
Elyse Villani, Meg Lanning (c), Amy Ellen Jones, Nicole Bolton, Kate Cross, Megan Banting, Mathilda Carmichael, Piepa Cleary, Lauren Ebsary, Heather Graham, Emma King, Chloe Piparo, Emily Smith, Hayleigh Brennan, Taneale Peschel
विकेटकीपर : A Healy
बल्लेबाज : Erin Burns, Sara McGlashan,
ऑलराउंडर : Ellyse Perry, A Gardner, Dan Van Niekerk, Marizanne Kapp,
गेंदबाज : Lauren Smith, Sarah Aley, Lauren Cheatle, Carly Lesson
Perth Scorchers
विकेटकीपर : Amy Jones
बल्लेबाज : Elyse Villani, Nicole Bolton, Meg Lanning,
ऑलराउंडर : Heather Graham, Lauren Ebsary, Chloe Piparo
गेंदबाज : Kate Cross, H Brennan, Taneale Peschel, Emma King
A Healy बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं. पिछले मैच में उन्होंने 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. कप्तान E Perry के बल्ले से भी 58 रनों की शानदार पारी निकली थी. Sara Mcglashan बल्लेबाज के तौर पर एक अच्छी विकल्प हो सकती हैं. Erin Burns भी सिडनी की तरफ से चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आती हैं.
ऑलराउंडर A gardner ने पिछले मैच में निराश किया था. लेकिन, आपको ये नहीं भूलना चाहिए कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वह प्लेयर ऑफ द मैच थी. गेंदबाजी में M kapp और Sara Aley पर आप भरोसा जता सकते हैं. ये दोनों सिडनी सिक्सर्स की मुख्य गेंदबाज हैं.
Perth Scorchers: विकेटकीपर के तौर पर Amy Jones परफेक्ट हैं. लेकिन, एलिसा हिली से बेहतरीन विकल्प नहीं हो सकती. बल्लेबाजी में Meg lanning और Ellyse Villani को प्राथमिकता देना चाहूँगा. मेग लेनिंग एक ऐसी बल्लेबाज हैं जो पारी को अच्छे से संभाल सकती हैं. और एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती हैं.
Villani ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली हैं. लिहाजा, टीम में उनकी जगह तो बनती है. Nicole Bolton को ऑलराउंडर में गिना जाता है. लेकिन, वह एक शानदार बल्लेबाज हैं. तो ये तिकड़ी को आप अपनी फैंटसी टीम में रख सकते हैं. गेंदबाजी में K Cross और H Graham पर नजरें टिकी होंगी. पिछले मैच में हीथर ग्राहम ने तीन विकेट चटकाए थे.
CTB vs PR Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview