Published on: Feb 23, 2019 2:37 pm IST|Updated on: Feb 23, 2019 3:00 pm IST
अपने पहले दोनों ही मैच गंवा चुकी Punjab की टीम Syed Mushtaq Ali Trophy के ग्रुप सी के मुकाबले में Saurashtra की टीम से भिड़ेगी। Saurashtra की टीम अपने आखिरी मैच में Madhya Pradesh की टीम को मात दी थी। ऐसे में टीम इस अपना विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी।वही, Punjab की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अपना जीत का खात खोलना चाहेगी।
Punjab की बात की जाए तो टीम अभीतक अपने दोनों ही मुकाबलों में रंग में नजर नहीं आयी है। खासतौर पर टीम की बल्लेबाजों ने दोनों ही मैच मं अबतक निराश किया है। टीम को अपने आखिरी मुकाबले में Mumbai के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। Mumbai के खिलाफ Punjab की मजबूत बल्लेबाजी महज 120 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। Shubhman Gill, Yuvraj Singh जैसे बल्लेबाजों से टीम इस मैच मे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
हालांकि टीम कें गेंदबाजों ने पिछले मैच में बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Baltej Singh और BB Sran ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Sandeep Sharma ने भी दो विकेट अपने नाम किए थें।
Saurashtra की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की थी। लेकिन टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में शानदार वापसी करते हुए Madhya Pradesh की टीम को 6 विकेट से मात दी थी। टीम के गेंदबाज अटैक बेहद शानदार लय में नजर आया है। Chetan Sakariya ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Unadkat ने भी तीन विकेट चटकाए थें।
वही, बल्लेबाजी में स्टार बल्लेबाज Pujara दोनों ही मुकाबलों मे शानदार फॉर्म मे नजर आए है। Pujara ने जहां पहले मैच मे शतकीय पारी खेली थी, तो वही, दूसरे मैच में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली थी।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Punjab Playing 11
विकेटकीपर : Prabhsimran Singh
बल्लेबाज : Mandeep Singh, Shubman Gill, A Singh, Yuvraj Singh
ऑलराउंडर : Gurkeerat Singh mann
गेंदबाज :S Sharma, B Sran, Harbhajan Singh (c), M Gony, Baltej Singh
Saurashtra Playing 11
विकेटकीपर – H Desai
बल्लेबाज – C Pujara, R Uthappa, S Jackson, A Vasavada
ऑलराउंडर – P Mankad, C Jani
गेदबाज – J Unadkat, C Sakariya,D Jadeja, Y Chudasama
Punjab Squad – Yuvraj Singh, Harbhajan Singh (c), Manpreet Gony, Mandeep Singh, Gurkeerat Singh Mann, Sandeep Sharma, Manan Vohra, Baltej Singh, Barinder Sran, Karan Kaila, Anmolpreet Singh, Shubman Gill, Sharad Lumba, Prabhsimran Singh (wk), Krishan
Saurashtra Squad – Dharmendrasinh Jadeja, Vishvaraj Jadeja, Chirag Jani, Prerak Mankad, Cheteshwar Pujara, Hardik Rathod, Chetan Sakariya, Jaydev Unadkat, Robin Uthappa, Aarpit Vasavada, Agnivesh Ayachi, Jay Chauhan, Divyaraj Chauhan, Yuvraj Chudasama, Harvik Desai, Sheldon Jackson.
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर H Desai सबसे अच्छे विकल्प होगें। Desai ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में C Pujara, R Uthappa, S Jackson, Yuvraj Singh, Mandeep Singh, Shubhman Gill सबसे अच्छे विकल्प होगें। Pujara ने दोनों ही मैचोें में शानदार पारी खेली है। वही, Shubhman Gil इस समय शानदार फॉर्म में मौजूद है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर P Mankad, Gurkeerat Singh Mann सबसे अच्छी चॉइंस होगी। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है।
गेदबाज – गेंदबाजी में J Unadkat, C Sakariya, Sandeep Sharma सबसे अच्छे विकल्प होगें। C Sakariya ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, Sandeep Sharma ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।