Published on: Sep 26, 2018 4:12 pm IST|Updated on: Sep 26, 2018 4:12 pm IST
JLT One-Day कप 2018 के 11 वे मैच में South Australia की टीम अपने अगले मुकाबले में Tasmania के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो के बीच यह मुकाबला गुरुवार, 27 सितंबर को Bankstown Oval, Sydney में खेला जाएगा।
South Australia की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अबतक अच्छा रहा है और तीनएं अबतक खेले तीन मुकाबलो में बस एक ही मैच गंवाया है। इसे अपने पिछले मुकाबले में Queensland के हाथों 7 विकेट की करारी हार का सामना करना परा था ऐसे में बड़ी हार से टीम का मनोबल निश्चित ही डगमगाया होगा।
South Australia ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 280 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन इसके गेंदबाज इस लक्ष्य को भी नही बचा पाए और टीम को बड़ी हार का सामना करना परा था। Queensland की जीत में Chris Lynn ने 71 गेंद में 106 रन की पारी खेल कर अहम भूमिका निभाई थी।
दूसरी ओर Tasmania की टीम इस मुकाबले में दो लगातार जीत के बाद आ रही है। इसे पिछले दो मुकाबलों में Victoria और Queensland Bulls की टीम के खिलाफ जीत मिली है। इसका अंतिम मुकाबला Queensland के खिलाफ था जिसमें Tasmania के सामने 316 रन की बड़ी चुनौती थी लेकिन Tasmania ने इस लक्ष्य को 4 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया था। जीत में McDermott ने 117 रन की पारी खेलते हुए अहम भूमिका निभाई थी।
SAU VS TAS TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
SAU VS TAS PLAYING 11
South Australia
विकेटकीपर : Alex Carey
बल्लेबाज़ : Jake Weatherland, Alex Ross Jake Lehmann, Callum Ferguson
ऑलराउंडर : Tom Cooper, Cameron Valente
गेंदबाज : Adam Zampa, Kane Richardson, Joe Mennie, Chadd Sayers
Tasmania
विकेटकीपर : Matthew Wade
बल्लेबाज़ : George Bailey, Ben McDermott, Simon Milenko, Jordan Silk Jake Doran
ऑलराउंडर : Clive Rose
गेंदबाज : Riley Meredith, Gurinder Sandhu, Aaron Summers,Jackson Bird
SAU VS TAS DREAM 11 KEY PLAYERS
• Tom Cooper • Jake Lehmann • Joe Weatheraland • Alex Carey
• Matthew Wade • Ben MacDermoth • Jordan Silk • Gurinder Sandhu • Jackson Bird
SAU VS TAS DREAM 11 TEAM