Published on: Dec 26, 2018 3:11 pm IST|Updated on: Dec 26, 2018 6:32 pm IST
SDS vs MLS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Big Bash League 2018-19
Venue: Sydney Cricket Ground, Sydney
Time-Table: 27 Dec 2018, 1:45 PM IST
बिग बैश लीग में कल सिंडी सिक्सर्स अपने होमग्राउंड पर मेलबर्न स्टार्स से भिड़ने जा रहे हैं. दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है. खासकर, मेलबर्न स्टार्स के लिए, क्योंकि इस टीम को अभी भी टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना बाकी है.
स्टार्स को बीते दो मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है. पर्थ स्कोर्चर्स और ब्रिसबेन हीट के अलावा स्टार्स ऐसी तीसरी टीम हैं. जिन्हें इस समय जीत की तलाश हैं. इन टीमों ने अपने हिस्से के लिए दो-दो मैच भी खेल लिए हैं.
वहीं, सिक्सर्स को ने एक मुकाबले जीते हैं और एक में टीम को हार मिली है. सिडनी थंडर के खिलाफ सिक्सर्स को करीबी मुकाबले में 21 रनों से मात मिली. हालांकि, खिलाडियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. ऑलराउंडर टॉम करन ने तीन विकेट लेने के अलावा 62 रन भी बनाए.
इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्के भी लगाए थे. सीन अबोट का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा था. अंत के ओवरों में 35 रन बनाकर किसी तरह टीम को जीत दिलाने की नाकाम कोशिश की थी. सिक्सर्स के लिए परेशानी का सबब टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का न चलना है.
दूसरी ओर, स्टार्स को सिडनी थंडर ने पहले मैच में 15 रन से हराया. तो दूसरे मैच में होबार्ट हरिकेंस ने छह विकटों से कूट डाला. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस डीन और बेन डंक का बल्ला बिलकुल खामोश है.
ग्लेन मैक्सवेल पहले मैच में धमाका करने के बाद लय बरकरार रखने में असफल रहे. संदीप लामिछाने और ड्वेन ब्रावो बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन, बल्लेबाजी में सुधार की गुंजाइश है.
Melbourne Stars में Peter Handscomb के रूप में नये बल्लेबाज की एंट्री हुई है.
Melbourne Stars :
Ben Dunk(w), Nick Larkin, Glenn Maxwell(c), Marcus Stoinis, Dwayne Bravo, Evan Gulbis, Michael Beer, Adam Zampa, Jackson Bird, Scott Boland, Sandeep Lamichhane, Peter Handscomb, Jackson Coleman
Sydney Sixers :
Jack Edwards, Joe Denly, Moises Henriques(c), Daniel Hughes, Jordan Silk, Josh Philippe(w), Tom Curran, Sean Abbott, Steve OKeefe, Ben Dwarshuis, Justin Avendano
Sydney Sixers:
विकेटकीपर : Josh Philippe
बल्लेबाज :Jordan Silk, Daniel Hughes, Jack Edwards,
ऑलराउंडर :Joe Denly, Steve O’Keefe
गेंदबाज :Tom Curran, Lloyd Pope, Ben Dwarshuis, Sean Abbott,
Melbourne Stars
विकेटकीपर : Ben Dunk
बल्लेबाज : Glenn Maxwell, T Dean, Peter Handscomb, Nick Larkin,
ऑलराउंडर : Marcus Stoinis, Evan Gulbis, Dwayne Bravo,
गेंदबाज : Sandeep Lamichhane, Scott Boland, Jackson Coleman, Adam Zampa,
विकेटकीपर : Ben Dunk उपरी क्रम के बल्लेबाज हैं. उन्होंने बीते दो मैचों में कुछ ख़ास प्रदर्शन किया नहीं है. बावजूद इसके बेन डंक को अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर टीम में लेना चाहूँगा. J Phillipe ने अब तक दो मैचों में 15 रन ही जुटा पाए हैं.
बल्लेबाज : D Hughes ने दो मैचों में 75 रन ठोके हैं. जबकि स्टार्स के N Larkin ने 73 रन बनाए हैं. G Maxwell का बल्ला पहले मैच में चला था. इसलिए, मैक्सवेल को आप हर हाल में शामिल करें. J Silk के नाम दो मैचों में 67 रन दर्ज है.
ऑलराउंडर : S O Keefe ने पांच विकेट निकाले हैं. और वह गेंदबाजी में प्रभावशाली भी दिखे हैं. Dj Bravo और M Stoinis को टीम में खिला सकते हैं. दोनों मैच विनर प्लेयर हैं.
गेंदबाज : T Curran ने पिछले मैच में तीन विकेट लेने के बाद 62 रनों की पारी खेली थी. S Abbott बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं. दो मैचों में चार विकेट उनके नाम दर्ज है. S Lamichhane के नाम इस समय पांच विकेट हैं. और वह विकेट निकालने में भी माहिर गेंदबाज हैं.
CD vs NK Dream 11 Team सुपर स्मैश टी-20 Match Preview, Team News, Playing 11