SJDC vs PDSC Dream11 Hindi Prediction, ढ़ाका प्रीमियर लीग, Team News, Playing 11
Published on: Mar 3, 2019 2:00 pm IST|Updated on: Mar 3, 2019 12:07 pm IST

SJDC vs PDSC Dream11 Team| शेख जमाल धानमोंडी क्लब बनाम प्राइम डोलेश्वर स्पोर्टिग क्लब
SJDC vs PDSC Dream11|Who Will Win Today Match
Dhaka March 04 at 5:30 PM
SJDC vs PDSC Match Preview
बांग्लादेश में खेली जा रही Dhaka Premier League के फाइनल मुकाबलें में Sheikh Jamal Dhanmondi Club की टीम का सामना Prime Doleshwar Sporting Club से होगा। Sheikh Jamal ने जहां सेमीफाइनल मुकाबलें में Shinepukur Cricket Club को पांच विकेट से मात दी थी। वही, Prime Doleshwar की टीम ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में Prime Bank Cricket Club को 6 विकेट से हरा कर फाइनल का टिकट कटाया है।
शेख जमाल का प्रदर्शन रहा है दमदार
Sheikh Jamal Dhanmodi की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। सेमीफाइनल मुकाबलें में टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए Shinepukur Cricket की टीम को मात दी थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो सेमीफाइनल मुकाबलें में Ziaur Rahman ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 29 गेंदों में 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज Nurul Hasan ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।
टीम की गेंदबाजी हालांकि पिछले मैच में काफी फीकी नजर आयी थी। Salauddin Sakil को छोड़ दे तो टीम के अन्य गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते हुए नजर आए थें। Sakil ने जरुर चार विकेट अपने नाम किए थें।
प्राइम डोलेश्वर की बल्लेबाजी उनकी ताकत
वही, दूसरी तरफ Prime Doleshwar Sporting Club की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबलें में Prime Bank Cricket को 6 विकेट से रौंदा था। टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में बेहद दमदार नजर आयी थी।
खासतौर पर टीम का टॉप ऑर्डर टीम की सबसे बड़ी ताकत रहा है। सलामी बल्लेबाज Saif Hassan ने सेमीफाइनल मुकाबलें में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। जबकि Marshail Ayub ने भी बढिया पारी खेली थी।
टीम की गेंदबाजी में भी पिछले मैच में वो धार नजर आयी थी। टीम के कप्तान Farhad Reza ने जबर्दस्त गेदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Haque jnr ने भी दो विकेट चटकाए थें।
SJDC vs PDSC Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
SJDC vs PDSC Playing 11
Sheikh Jamal Dhanmondi Playing 11
विकेटकीपर : Nurul Hasan
बल्लेबाज : Fardeen Hasan, Imtiaz Hossain, Hasanuzzaman
ऑलराउंडर : Nasir Hossain, Enamul Haque, Tanbir Hayder, Ziaur Rahman,
गेंदबाज : Salauddin Sakil, Elias Sunny, Shahidul Islam
Prime Doleshwar Playing 11
विकेटकीपर :Aslam Hossain
बल्लेबाज : Shykat Ali, Marshall Ayub, Saif Hassan
ऑलराउंडर : M Hasan, M Arafat, Farhad Reza
गेंदबाज : A Sunny, Manik Khan, Enamul Haque Jnr
SJDC vs PDSC SQUAD
Sheikh Jamal Dhanmondi Squad – Elias Sunny , Enamul Haque(2) , Fardeen Hasan Hasanuzzaman, Imtiaz Hossain , Mehrab Hossain Minhajul Abedin Afridi , Nasir Hossain , Nurul Hasan (c) , Rakin Ahmed, Salauddin Sakil, Shahbaz Chouhan , Shahidul Islam, Tanbir Hayder , Ziaur Rahman.
Prime Doleshwar Squad – Abu Jayed , Arafat Sunny , Aslam Hossain , Enamul Haque jnr , Farhad Hossain , Farhad Reza (c), Jashimuddin, Mahmudul Hasan, Manik Khan , Marshall Ayub , Mohammad Arafat , Rejaur Rahman Saif Hassan , Shykat Ali , Taibur Rahman , Zakaria Masud
SJDC vs PDSC Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Nurul Hasan सबसे बेहतर विकल्प होगें। Nurul Hasan ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में वो इस मैच में बढ़िया पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Imtiaz Hossain, Fardeen Hasan, Shykat Ali, Marshall Ayub सबसे अच्छे विकल्प होगें। Imtiaz Hossain इस टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Farhad Reza, Ziaur Rahman सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ziaur Rahman ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल थी। जबकि Farhad Reza ने सेमीफाइनल मुकाबलें में पांच विकेट अपने नाम किए थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में A Sunny, Enamul Haque Jnr, Elias Sunny, Salauddin Sakil सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sakil ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Elias Sunny ने भी टीम टूर्नामेंट मे अच्छी गेंदबाजी की है।