Published on: May 19, 2019 9:12 pm IST|Updated on: May 20, 2019 4:37 pm IST
टूर्नामेेंट का आगाज लगातार तीन हार के साथ करने वाली Gohilwad Gladiators की टीम Saurashtra Premier League के 9वें मुकाबले में Sorath Lions की टीम से भिड़ेंगी। Gohilwad की टीम को अपने आखिरी मैच में Kutch Warriors के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। Sorath Lions की टीम का प्रदर्शन भी अबतक कुछ खास नहीं रहा है।
Gohilwad Gladiators की बात की जाए तो युवा खिलाड़ियों से सजी टीम बेहद कमजोर नजर आई है। टीम ने सीजन में अबतक खेले अपने तीनों ही मैचों में हार का सामना किया हैा। Kutch Warriors के खिलाफ आखिरी मैच में टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। Hardik Rathod गेंदबाजी में अबतक अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सके है।
वही, बल्लेबाजी में टीम का मिडिल ऑर्डर बेहद संघर्ष करता नजर आया है। सलामी बल्लेबाज Krishnakant Pathak ने पिछले मैच में 43 गेंदों में 62 रनों की दमदार पारी खेली थी। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे।
वही, दूसरी तरफ Sorath Lions का प्रदर्शन भी अबतक मिलाजुला रहा है। टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने के बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा है।दमदार बल्लेबाजों से सजा टीम का बल्लेाजी क्रम पिछले मैचों में संघर्ष करता दिखाई दिया है। जबकि टीम की गेंदबाजी Chetan Sakariya के ईद गिर्द की घूमती नजर आई है।
Venue – Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot
Date&Time – 20th May 2019, 7:30 PM
Gohaliwad Gladiators को एक भी जीत नहीं मिली है. प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं.
K Jivrajni, T Gohel को शायद ही इस मैच में मौका मिले.
Sorath Lions Playing 11
Chirag Jani, Sagar Jogiyani (c & wk), Dharmendrasinh Jadeja, Himalaya Barad, Divyaraj Chauhan, Chetan Sakariya, Tarang Gohel , Aryandev Jhala , Kevin Jivrajani , Prabhu Sindhav , Bhavyesh Donga
Gohilwad Gladiators Playing 11
Kamlesh Makvana (c), Hardik Rathod, Vandit Jivrajani, Kishan Parmar, Abrar Shaikh, Chirag Sisodiya (wk), Vihar Jadeja , Krishnakant Pathak, Abhal Karetha , Sagar Bhojani , Bensiyon Songaonkar
Sorath Lions Squad – Chirag Jani, Sagar Jogiyani (c & wk), Dharmendrasinh Jadeja, Himalaya Barad, Divyaraj Chauhan, Chetan Sakariya, Tarang Gohel , Aryandev Jhala , Kevin Jivrajani , Deepraj Chudasama , Pranav Karia , Dhavalraj Jadeja , Prabhu Sindhav , Bhavyesh Donga , Vaibhav Sheth , Ankit Patel , Satyajitsinh Gohil
Gohilwad Gladiators Squad – Chirag Sisodiya(w), Krishnakant Pathak, Kishan Parmar, Abrar Shaikh, Abhal Karetha, Bensiyon Songaonkar, Vihar Jadeja, Kamlesh Makvana(c), Vandit Jivrajani, Sagar Bhojani, Hardik Rathod, Sagar Dodia, Parshwaraj Rana, Hetvik Kotak, Prashant Mandaviya, Prashant Gohel, Parth Ankola
यह भी पढ़े – SPL vs TK Dream11 Prediction Mumbai Premier League Preview, Team News, Playing11
Sorath Lions :
H Barad ने तीन मुकाबलों में एक अर्धशतक की मदद से 98 रन बनाए हैं. और वह टीम के लीडिंग रन स्कोरर भी हैं. इस आंकडें से साफ़ पता चलता है कि टीम की बल्लेबाजी हार का मुख्य कारण रहा है.
D Chauhan ने इतने ही मैचों में सिर्फ 77 रन जोड़ सके हैं.
ऑलराउंडर Chirag Jani ने 47 रनों के साथ दो विकेट भी हासिल किये हैं.
Chetan Sakariya ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा सात विकेट अपने नाम किये हैं.
जबकि D Jajdeja ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ 15 गेंदों में 30 रन ठोक टीम को जीत दिलाई थी. जडेजा के नाम भी तीन विकेट दर्ज है.
Gohaliwad Gladiators:
Kishan Parmar, Abrar Shaikh और K Pathak के 70 प्लस रन है.
गेंदबाजी में hardik Rathod ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए हैं.
World Cup पर हमारी खास Spoof Video..देखें और लुत्फ उठाए…