Published on: Mar 15, 2019 1:21 pm IST|Updated on: Mar 16, 2019 4:19 pm IST
पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 4-0 की बढ़त बना चुकी South Africa की टीम सीरीज के आखिरी वा पांचवें वनडे मैच में Sri Lanka की टीम से भिड़ेंगी। South Africa की टीम ने अबतक खेलें शुरुआती चार एकदिवसीय मैच में शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में इस मैच को भी जीत कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेंगी। वही, Sri Lanka की टीम वनडे सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेंगी।
South Africa की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में लाजवाब रहा है। टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद टीम ने एकदिवसीय सीरीज में जबर्दस्त वापसी की है।
टीम ने चौथें वनडे मुकाबलें में Sri Lanka की टीम को 6 विकेट से मात दी थी। टीम की गेंदबाजों ने इस सीरीज मे जमकर कहर बरपाया है। खासतौर पर Lungi Ngidi ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वही, युवा गेंदबाज A Nortje ने भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहें है।
वही, बल्लेबाजी में Quinton de Kock का बल्ला इस सीरीज जमकर चला है। पिछले मैच में भी उन्होनें शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि कप्तान Faf du Plessis ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
Sri Lanka की टीम इस पूरी एकदिवसीय सीरीज में बैकफुट पर नजर आयी है। टीम के ना तो बल्लेबाज कुछ खास कर सकें है। ना ही टीम की गेंदबाजी में वो धार नजर आयी है। टीम इस सीरीज के शुरुआती चार वनडे मैच गंवा चुकी है। ऐसे में टीम इस मैच को जीत सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी ने इस सीरीज में बेहद निराश किया है। Kusal Mendis जैसे बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत जरुर की है, लेकिन वो अपनी पारी को तब्दील करने में नाकामयाब रहें है। वही, टीम की गेंदबाजी भी बेहद फीकी नजर आयी है।
Tabraiz Shamsi की जगह Imran Tahir को टीम में शामिल किया गया है।
David Miller को इस मैच में आराम दिया गया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Sri Lanka Playing 11
विकेटकीपर – K Mendis
बल्लेबाज – A Fernando, U Tharanga, Oshada Fernando,Priyamal Perera
ऑलराउंडर – Kamindu Mendis, N d Silva, T Perera
गेंदबाज – I Udana, L Malinga, C Rajitha
South Africa Playing 11
विकेटकीपर – Quinton de Kock
बल्लेबाज – Reeza Hendricks, Aiden Markram, Faf du Plessis, R v der Dussen
ऑलराउंडर – JP Duminy, A Phehlukwayo
गेंदबाज – K Rabada A Nortje, L Ngidi, Imrah Tahir
Sri Lanka Squad – Lasith Malinga(c), Avishka Fernando, Upul Tharanga, Niroshan Dickwella, Kusal Perera, Kusal Mendis, Dhananjaya de Silva, Thisara Perera, Akila Danajaya, Angelo Perera, Oshada Fernando, Kamindu Mendis, Priyamal Perera, Isuru Udana, Vishwa Fernando, Kasun Rajitha, Lakshan Sandakan.
South Africa Squad – Faf du Plessis, Hashim Amla, Quinton de Kock, Jean-Paul Duminy, Imran Tahir, Aiden Markram, Lungi Ngidi, Anrich Nortje, Andile Phehlukwayo, Dwaine Pretorius, Kagiso Rabada, Tabraiz Shamsi, Dale Steyn, Rassie van der Dussen.
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Quinton de Kock सबसे अच्छे विकल्प होगें। Quinton de Kock इस पूरी सीरीज में कमाल की फॉर्म में नजर आए है। पिछले मैच में भी उनहोनें शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Faf du Plessis, Aiden Markram,David Miller, Oshada Fernando सबसे अच्छे विकल्प होगें। Faf du Plessis इस सीरीज में रंग में नजर आए है। ऐसे में वो इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर JP Duminy, T Perera, N D Silva सबसे अच्छे विकल्प होगे। N D Silva ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में I Udana, L Malinga, A Nortje, T Shamsi सबसे अच्छे विकल्प होगें। Nortje ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, T Shamsi ने पिछले मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।