SL-Y VS HK-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11

Published on: Sep 29, 2018 3:03 pm IST|Updated on: Sep 29, 2018 7:45 pm IST

ACC U-19 एशिया कप 2018 के दूसरे दिन 30 सितंबर के दूसरे मुकाबले में ग्रुप B की दो टीमें आमने सामने होगी। इस मुकाबले में Sri Lanka U-19 टीम का सामना Hong Kong U-19 टीम से होगा। ये दोनो टीम टूर्नामेंट के दूसरे दिन भीड़ रही हैं। इससे पहले दोनो ही टीम ने टूर्नामेंट के पहले दिन भी अपने अपने मुकाबले खेले हैं। पहले दिन Sri Lanka मेज़बान Bangladesh के खिलाफ खेली है कबकि Hong Kong Pakistan के खिलाफ खेल रही थी।

Hong Kong का पहला मुकाबला Pakistan के खिलाफ था। उस मुकाबले में Pakistan ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसला लिया और यह फैसला Pakistan के गेंदबाज़ो ने सही साबित भी किया। Hong Kong को पहला झटका मात्र 1 रन पर लग गया। टीम की इसके बाद भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ो ने संभलने का कोई मौका नही दिया।

Hong Kong की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से नाकाम रही और पूरी टीम 50 ओवर भी नही खेल पाई और 33.4 ओवर में मात्र 77 रन पर निपट गयी। पाकिस्तान की ओर से Naseem Shah ने 5 ओवर में 9 रन दे कर 4 विकेट लेते हुए सबसे सफल गेंदबाज रहे। Hong Kong की ओर से मात्र 1 बल्लेबाज़ दोहरे अंक में पहुंच पाए। Haroon Arshed ने 36 रन बनाए। दूसरे हाई स्कोरर Wajid Shafi रहे जिन्होंने 8 रन बनाए।

 

दूसरी ओर Sri Lanka मेज़बान Bangladesh U-19 के खिलाफ पहले मुकाबले में खेल रही थी। इस मैच में मेज़बान टीम bangladesh पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही और टीम को पहला झटका केवल 4 रन पर लग गया इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम 141 रन पर ऑलऑउट हो गयी थी जवाब में समाचार लिखे जाने तक Sri Lanka 3 विकेट पर 109 बना चुका था।

 

 

SL-Y VS HK-Y TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

SL-Y VS HK-Y PLAYING 11

Sri Lanka U-19

विकेटकीपर: Nisan Madushka

बल्लेबाज: Nipun Dananjaya(c), Pasindu Sooriyabandara, Nuwanindu Fernando

ऑलराउंडर: Navod Parnavithana, Dunith Wellalage

गेंदबाज़: Sashika Dulshan, Nipun Malinga, Navin-Nirmal Fernando, Kalana Perera, Kalhara Senarathne

 

Hong Kong U-19

विकेटकीपर: Kabir Sodhi

बल्लेबाज: Wajid Mohammad, Kalhan Challu, Daniyal Butt (संंशय: Daniyal Butt, Rahul Sharma)

ऑलराउंडर: Harpreet Singh, Adil Gorawara, Haroon Arshad

गेंदबाज़: Vikas Sharma, Nasrulla Rana, Mohammad Hassan Khan, Mohammad Hassan (संंशय: Raunaq Kapur, Dhananjay Rao)

 

 

SL-Y VS HK-Y DREAM 11 KEY PLAYERS

जानने के लिए जुड़े रहें।

 

SL-Y VS HK-Y DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article