SOM VS SUR DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 9, 2018 4:45 pm IST|Updated on: Aug 9, 2018 4:45 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

इंग्लिश T20 ब्लास्ट के साउथ ग्रुप की टीम Somerset अपने इस सीज़न के 12वें मैच में शुक्रवार को Surrey की टीम से भिड़ेगी। यह मैच काउंटी मैदान पर खेला जाएगा। Somerset की टीम इस टूर्नामेंट मे अब तक शानदार फॉर्म में रही है और अधिकांश मौकों पर विरोधियों को पछाड़ते हुए साउथ ग्रुप के पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर कब्ज़ा बनाए रखने में कामयाब रहा हैं।

Somerset की शुरुआत टूर्नामेंट में अच्छे ढंग से नही हो सकि थी लेकिन इसके बाद Somerset मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में काफी सुधार ला रही है। इस सुधार का ही नतीजा रहा है की टीम अब तक के 11 मैचों में से 8 मैच जीत कर पहले स्थान पर लबज़ा जमाए हुए हैं। टीम का प्रदर्शन गेंदबाज़ी ,बल्लेबाज़ी समेत सभी विभाग में शानदार रहा हैं। इस टीम ने विरोधी टीम को काफी कम मौके दिए हैं और मिले मौके का जम कर फायदा उठाया है।

गुरुवार को Sussex की टीम Sussex की टीम से भिड़ेगी इसके ठीक अगले दिन यानी शुक्रवार की Sussex इस मुकाबले के लिए Somerset के खिलाफ उतरेगी। अंक तालिका में Surrey के स्थान की बात करें तो Surrey ने पिछले मुकाबले में Essex Eagle के खिलाफ हुए मैच में कड़ी टक्कर के बाद 3 विकेट की नज़दीकी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था।

Surrey टीम की स्तिथि इस जीत से कुछ बेहतर हुई और टीम 5 वें स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहा है। Surrey के अंतिम चार तक पहुंचने की संभावना बरकरार है ऐसे में इस मैच में भी जीत हासिल कर Surrey अपने आप को अंत तालिका में और ऊपर लाना चाहेगी ताकि टूर्नामेंट के अगले राउंड तक का सफर किया जा सके।

 

 

SOM VS SUR TEAM NEWS

टीम न्यूज़ के लिए जुड़े रहें।

 

 

SOM VS SUR PLAYING 11

प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

SOM VS SUR DREAM 11 KEY PLAYERS

Somerset

• Cory Anderson
• J Myburgh
• James Overtom

 

Surrey

• Ben Foakes
• Aron Finch
• Jason Roy
• Rikki Clarke

 

SOM VS SUR DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

Previous Article
Next Article