SS VS LL DREAM 11 PREDICTION वूमेन सुपर T20 लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 8, 2018 5:41 pm IST|Updated on: Aug 8, 2018 5:41 pm IST
वूमेन सुपर T20 लीग की पॉइंट टेबल मे पहले नंबर पर काबिज़ Loughborough Lightning की टीम अगले मुकाबले के लिए Surrey Stars की टीम से भिड़ेगी। यह मैच गुरुवार को Woodbridge Road मैदान पर खेला जाएगा।
Loughborough Lightning का प्रदर्शन टूर्नामेंट में शानदार रहा है। इसने अब तक खेले गए मुकाबले में से केवल एक मे ही हार का सामना किया है और बाकी के मैच जीत के अंत तालिका में पहले स्थान को कायम रखने में कामयाब रहा है। Loughborough Lightning का पिछला मुकाबला Southern Vipers से था जीसमें Lightning ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दूसरी ओर Surrey Stars की टीम का प्रदर्शन ठीक नही रह सका है। इसने खेले मुकाबले में सिर्फ 2 मुकाबले में जीत हासिल कर पाई है जबकि 3 मौके पर इसे हार का सामना करना परा है। इसका एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द करना परा था।
SS VS LL TEAM NEWS
अपना अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी दोनो टीमें इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
SS VS LL PLAYING 11 (संभावित)
Surrey Stars
विकेटकीपर : Sarah Taylor
बल्लेबाज़: Lizelle Lee, Bryony Smith
ऑलराउंडर : Natalie Sciver, Sophia Dunkley Brown, Dane van Niekerk
गेंदबाज : Marizanne Kapp, Laura Marsh, Grace Gibbs (संशय: Aylish Cranstone Mady Villiers)
Loughborough Lightning
विकेटकीपर : Amy Ellen Jones
बल्लेबाज़ : Rachael Haynes, Elyse Villani, Georgia Adams (संशय: Lucy Higham)
ऑलराउंडर : Sophie Devine, Sarah Glenn
गेंदबाज : Georgia Elwiss, Jenny Gunn, Kirstie Gordon, Linsey Smith
SS VS LL DREAM 11 KEY PLAYERS
Surrey Stars
• Surrey Stars की कप्तान Natalie Sciver ने आगे बढ़ कर टीम का नेतृत्व किया है। इन्होंने अब तक टूर्नामेंट में टीम की ओर से 160 रन बनाए हैं।
• Marizanne Kapp ने अब तक के मैचों में टीम की ओर से गेंदबाज़ी में मोर्चा संभाला है।
Loughborough Lightning
• Lightning की ओर से इस समय Haynes, Devine और Villani फॉर्म में चल रही खिलाड़ी हैं।
• Gunn और Devine गेंदबाज़ी में शानदार साबित हुई हैं। इन के नाम क्रमशः 10 और 11 विकेट दर्ज है।
SS VS LL DREAM 11 TEAM