SS VS LT DREAM 11 PREDICTION वूमेन सुपर T20 लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 6, 2018 3:06 pm IST|Updated on: Aug 6, 2018 3:06 pm IST

LT vs SS

वूमेन सुपर T20 लीग के अगले मुकाबले में Lancashire Thunder और Surrey Stars की टीम टीम आमने सामने होंगी। यह मुकाबला मंगलवार को Old Trafford मैदान पर खेला जाएगा।

Lancashire Thunder की टीम ने अब तक खेले 5 मुकाबले में से तीन में जीत हासिल की है। अब टूर्नामेंट के अगले भाग में भी Thunder की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। Thunder का पिछला मुकाबला Western Storm के खिलाफ था। इस मुकाबले में Thunder को हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरी ओर Surrey Stars के लिए अब तक का सफर खराब ही बिता है। surrey ने अब तक 5 मुकाबले खेल लिए हैं लेकिन इसे केवल 1 मुकाबले में जीत हासिल हुई है, 3 मुकाबले में इसे हार का सामना करना परा है जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना परा था। Stars का पिछला मुकाबला Loughborough Lightning के खिलाफ था जिसमें Surrey को हार का सामना करना परा था।

 

SS VS LT TEAM NEWS

• Surrey Stars इस मैच में के लिए अपने प्लेइंग 11 में एक या दो बदलाव कर सकती है।

• पिछले मैच में हार मिलने के बाद Lancashire भी कुछ बदलाव कर सकती है।

 

SS VS LT PLAYING 11

Surrey Stars

विकेटकीपर : Sarah Taylor

बल्लेबाज़ : Lizelle Lee, Bryony Smith

ऑलराउंडर : Dane van Niekerk, Natalie Sciver, Sophia Dunkley Brown

गेंदबाज : Marizanne Kapp, Laura Marsh (संशय: Grace Gibbs, Eva Gray and Mady Villiers)

 

Lancashire Thunder

विकेटकीपर : Eleanor Threlkeld

बल्लेबाज़ : Amy Satterthwaite Nicole Bolton, Georgie Boyce, Evelyn Jones

ऑलराउंडर : Harmanpreet Kaur

गेंदबाज : Danielle Hazell, Kate Cross, Alex Hartley, Sophie Ecclestone, Emma Lamb

 

SS VS LT DREAM 11 KEY PLAYERS

Surrey Stars

• कप्तान Natalie Sciver ने आगे आ कर टीम का नेतृत्व किया है और टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाए हैं।

• गेंदबाज़ी में Sophia Dunkley और Marizane Kapp ने अच्छा काम किया है।

Lancashire Thunder

• Amy Satterthwaite ने अब तक 171 रन बनाए हैं।

• गेंदबाज़ी में Lamb और Hartley का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।

 

SS VS LT DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article